मनपा आयुक्त मुंढे के समर्थन में सभागृह के बाहर प्रदर्शन

नागपुर- मंगलवार को हुई मनपा के आम सभा मे सभागृह के बाहर मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे समर्थक बडी संख्या मे दिखाई दिए. युवक कांग्रेस, शिवसेना , आम आदमी पार्टी , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, प्रहार कि ओर से सड़क पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नगरसेवक बंटी शेलके, मनसे के हेमंत गडकरी, आप के पीयूष आकरे समेत सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
कुछ कार्यकर्ताओ को पुलिस की ओर से वैन में लेकर जाया गया है.

मनपा आयुक्त मुंढे के समर्थन में सभागृह के बाहर प्रदर्शन
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2Z6kgoq
via
No comments