Breaking News

ग्रामीण में किसानों को फसल कर्ज देने के लिए बैंक कर रहे है टालमटोल

Nagpur Today : Nagpur News

वाड़ी– केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों को आनेवाले खरीफ सीजन में बैंको द्वारा कर्ज देने के निर्देश दिए है, बावजूद इसके विभिन्न बैंको की ओर से नियम और शर्ते आगे कर फसल कर्ज देने में आनाकानी करने की शिकायत वाडी भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रमोद गमे ने की है.

गमे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नागपुर ग्रामीण के तहसीलदार मोहन टिकले को शिकायत की है. इस दौरान उन्होंने बताया की किसान फिलहाल लॉकडाउन और कोरोना के कारण त्रस्त होकर उनकी बुवाई न रुके, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर सरकार ने खरीफ फसल लोन देने के आदेश के बाद भी बैंक लोन देने में टालमटोल कर रहे है.

इस शिकायत की तुरंत दखल लेकर सबंधित बैंको को योग्य निर्देश देकर कर्ज वितरण प्रक्रिया को सुलभ करने की मांग इन्होने तहसीलदार से की है. इस दौरान इन्होने यह भी मांग की है की किसानों की स्थित नाजुक है और ऐसे में उनका बिजली बिल माफ़ किया जाए. किसानों को बीज और खाद उनके खेतो तक पहुंचाया जाए. प्रधानमंत्री किसान योजना का अनुदान उनके बैंक खातों में जमा किया जाए. यह मांग भी इस दौरान गमे ने की है.

ग्रामीण में किसानों को फसल कर्ज देने के लिए बैंक कर रहे है टालमटोल



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2XXrp9T
via

No comments