Breaking News

कुख्यात आरोपी रोशन शेख गैंग पर मकोका की कार्रवाई

Nagpur Today : Nagpur News

नागपूर – नागपूर शहर में गुंडागर्दी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट ,पिस्टल रखने, लोगों को धमकाने के कुख्यात आरोपी रोशन शेख समेत उसके गैंग के 6 आरोपियों पर मकोका लगाया गया है. इसमें मुख्य अंकित पाली, अभिषेक सिंह, खानु शामिल है.

याद रहे की पिछले दिनों रोशन शेख का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कार चला रहा था और उसके हाथ में पिस्टल थी. इसके बाद ही शहर में इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजमाने की तरफ से शहर पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय को केस फाइल भेजी गई थी. जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस आयुक्त द्वारा उसपर और उसकी गैंग पर मकोका की कार्रवाई की गई.

इसको गिरफ्तार करने के बाद कई पीड़ितों ने सामने आकर रोशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.इसके घर पर छापा मारने पर करोडो रुपए की एफडी भी पायी गई थी.

कुख्यात आरोपी रोशन शेख गैंग पर मकोका की कार्रवाई



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3gONDmW
via

No comments