Breaking News

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर नगरसेवकों और सदस्यो से भेंट की

Nagpur Today : Nagpur News

नागपूर– राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले मंगलवार 28 अप्रैल को दक्षिण पश्चिम विधानसभा के प्रभाग 16 के मुन्ना यादव के कम्युनिटी किचन में जाकर उनसे मुलाकात की और खाना बाटने पर उनको धन्यवाद दिया .

यहां पर रोजाना 1000 से 1200 लोगों को फूड पैकेट दिए जाते है. इस दौरान बावनकुले ने नगरसेविका लक्ष्मीं यादव, किशोर वानखेड़े और आशीष पाठक की तारीफ की. इसके बाद वे प्रभाग 36 की नगरसेविका मीनाक्षी तेलगोटे जो अपने घर से ही जरूरतमंद लोगों को खाना बांट रही है. वहां गए.इस दौरान बावनकुले ने भी लोगों को खाना बाटा.

इसके साथ ही वे प्रभाग 37 , प्रभाग 38, प्रभाग 36, प्रभाग 33, प्रभाग 35 में जाकर भी नगरसेवकों और सदस्यो की हौसलाअफजाई की. इस समय उन्होंने 35 प्रभाग के कर्मठ कार्यकर्ता एडवोकेट प्रफुल्ल मोहगावक़र के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उन्हें बधाई भी दी.

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर नगरसेवकों और सदस्यो से भेंट की



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2y6aoBr
via

No comments