Breaking News

भाजपा कार्यकर्ताओ ने खामला में गरीबों को किया अनाज वितरित

Nagpur Today : Nagpur News

नागपूर– हम भाजपा कार्यकर्ता, हम कोरोना योद्धा, यह कहना है भाजपा कार्यकर्ताओ का. हर सप्ताह की तरह 30 अप्रैल गुरुवार को भी खामला सिंधी कालोनी में जरुरतमंद लोगो को अनाज व सब्जी का वितरण किया गया. जब से देश मे लॉक डाऊन हुआ है.

तब से आज तक हर सप्ताह खामला मे सिंधी समाज के जरुरत मंद लोगो को यह मदद की जाती है और खामला के आसपास की बस्तियों के लोगो को भी यह अनाज बांटा जाता है.

इन लोगों का कहना है कि हमारे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस व नागपुर के महापौर संदीप जोशी के आह्वान से प्रेरित व इनके आशीर्वाद से दक्षिण पश्चिम के अध्यक्ष किशोर वानखेडे की उपस्थिति में भाजपा व्यापारी आघाडी के कोषाअध्यक्ष विनोद जेठानी व जेठानी परिवार खामला की और से यह अनाज बांटा गया.

भाजपा कार्यकर्ताओ ने खामला में गरीबों को किया अनाज वितरित



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2Yw8vsL
via

No comments