गोंदिया जिले के 98792 लाभार्थियों को अगले 3 महीने तक फ्री मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
उज्जवला योजना के लाभार्थी मुफ्त सिलेंडर के पात्र होंगे
गोंदिया– कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र के मोदी सरकार ने देश के हर गरीब की चिंता शुरू कर दी है। उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को अगले 3 माह तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई है।
केंद्र सरकार के इस फैसले से गोंदिया जिले के 98,792 गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। लाभार्थियों की घरेलू सिलेंडर राशि अप्रैल के महीने में लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी । अप्रैल , मई और जून 2020 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अगले 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर पाने के पात्र होंगे।
इसके लिए लाभार्थियों को अपने पंजीयन मोबाइल नंबर से सिलेंडर के लिए पंजीकरण करना होगा ।
ग्राहकों को सिलेंडर प्राप्त करने के लिए संबंधित एलपीजी गैस वितरण कंपनी के शोरूम या गोदाम में नहीं जाना होगा ।
इसकी सूचना हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के जिला नोडल अधिकारी पंकज अम्बलदेघे की ओर से दी गई है।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल तक देश में लाकडाउन का ऐलान किया गया है , मुश्किलों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार विभिन्न राहत पैकेज की घोषणा कर रही है इसी के तहत मजदूरों , गरीबों , आदिवासियों , विधवाओं को सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत अगले 3 महीने मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।
रवि आर्य
गोंदिया जिले के 98792 लाभार्थियों को अगले 3 महीने तक फ्री मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2xEY22J
via
No comments