कोरोना पॉजिटिव मरीज से बेटी को भी हुआ संक्रमण, नागपुर में पाए गए 3 और मरीज
नागपुर- नागपुर में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज की बेटी को भी कोरोना होने की जानकारी सामने आयी है.नागपूर में शनिवार को एक पॉजिटिव मरीज दिल्ली से लौटे एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था. जिसके बाद अब उसकी 11 साल की बेटी को भी कोरोना होने की पुष्टि हो चुकी है.
नागपुर में अब तक 3 और कोरोना पॉजिटिव केसेस सामने आए है. परिवार की एक लड़की, रहनेवाला लड़का, जिसका इलाज मेडीकल हॉस्पिटल में चल रहा है और तीसरा संक्रमित 15 तारीख को दिल्ली से लौटा था.
नागपुर में 29 मार्च शनिवार को 3 नए मरीज पाए गए है. कुल मिलाकर अब यह 14 हो चुके है.
Last update: 1:00 PM Sunday March 29
कोरोना पॉजिटिव मरीज से बेटी को भी हुआ संक्रमण, नागपुर में पाए गए 3 और मरीज
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2UXkD2z
via
No comments