रोजंदारी मजदूर सेना सदस्यों का श्रंखलाबद्ध अनशन कर्ता गिरफ्तार व रिहा
कोराडी: रोजंदारी मजदूर सेना की ओर से स्थानीय 3 × 660 मेगावाट विद्युत परियोजना के मुख्य द्वार पर श्रमिकों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रंखलाबद्ध अनशन शुरु किया गया।परंतु कोरोना विषाणुओं के प्रादुर्भाव के मद्देनजर श्रमिकों की भीड को रोकने की दृष्टि से आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।बाद मे श्रंखला आदोलन न करने की हिदायत देकर उन्हे रिहा कर दिया गया।
मजदूर सेना द्वारा प्रस्तुत मांगों मे कोल बंकर ऑपरेटर टीपी ऑपरेटर, क्रेशर ऑपरेटर आदि को कुशल श्रमिकों का वेतन दिया जाये,।विद्युत केन्द्र मे इ.एस.आइ.सी.योजनातर्गत मेडीकल सुविधा उपलव्ध करवाई जाये,संबंधित ठेकेदार के पास कार्यरत श्रमिकों को उसी कान्ट्क्ट के पास काम दिया जाये,कोल हैडलिंग प्लांट के कार्यों में श्रमिकों की संख्या कम होने से श्रमिकों मे बढते मानसिक तनाव को कम करने की दृष्टि से निविदा नियमोंअनुसार मजदूर रखे जायें ताकि श्रमिक तनाव मुक्त रहैं ,स्थानीय स्तर पर बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार देने तथा बाहरी श्रमिकों को कम करें, कोल हैडलिंग प्लांट मे स्टेकर संयंत्र पर प्रति पाली दो आॅपरेटर नियुक्त किया जायें, एच पी आॅपरेटरों को पदानुसार कुशल श्रमिकों के अनुसार वेतन उपलव्ध करवायें तथा शेष 8,33 अनुसार रुके बोनस उपलव्ध करवाया जाये,कोल हैंडलिंग प्लांट में कार्यरत विधुत तकनीक(लाईनमैनों) को कुशल श्रमिकों का वेतन दिया जाये,निविदा नियमानुसार प्रत्येक 10 तारिख को वेतन दिया जाये, वेतन देने मे लेटलतीफी होने पर 20 प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त वेतन का भुगतान किया जाये,आदि मांगे शामिल है।*
इस सबंध में रोजंदारी मजदूर सेना के अध्यक्ष चैनदास भालाधरे के नेतृत्व में गत 17 जनवरी को मुख्य अभियंता को मांगों का ज्ञापन सौंपा जा चुका है। मजदूर सेनाध्यक्ष भालाधरे के अनुसार मांगे मंजूर नहीं होने पर आज श्रंखलाबद्ध अनशन शुरु करना पडा।इस सबंध में पुलिस थाना प्रभारी को भी आवेदन सौंपा गया था। श्रंखलाबद्ध अनशन करने वालों मे तुलेश्वरी माच्छिरके, विशाल सोनकर एवं उनके समर्थन मे अध्यक्ष चैनदास भालाधरे महेन्द्र बागडे, अमित वासे, संतोष गिरी गोस्वामी,अनमोल सोनेकर, मोतन नागपुर आदि शामिल थे। इस अवसर पर बडी संख्या में मजदूर सदस्यों की उपस्थिति रही।
रोजंदारी मजदूर सेना सदस्यों का श्रंखलाबद्ध अनशन कर्ता गिरफ्तार व रिहा
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3oj4roH
via
No comments