Breaking News

‘ किन्ना किन्ना- सोना सोना ‘ रोमांटिक सॉन्ग ने मचाया धमाल

Nagpur Today : Nagpur News

यूट्यूब पर छाया हुआ है , युवा संगीत निर्देशक विशाल भारत का गीत


गोंदिया नागपुर शहर के दिघोरी की तंग गलियों से निकलकर मुंबई बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल करने वाले म्यूजिक कम्पोज़र विशाल भारत शेड़के के फरिश्ते’ एक वायरल हिट के बाद ‘ इन दिनों रोमांटिक एकल ‘ किन्ना किन्ना..सोना सोना ‘ सॉन्ग यूट्यूब पर खासी धूम मचा रहा है जो स्पीड रिकॉर्ड्स और टाइम्स म्यूज़िक द्वारा जारी किया गया है , इस मधुर गीत के वीडियो डायरेक्शन और म्यूजिक कम्पोज़र विशाल भारत है , गाने को फेमस गीतकार राघवेंद्र सिंह लिखा है तथा मशहूर सिंगर रानी इंद्राणी ने अपनी आवाज दी है।

kinna kinna..Sona Sona यह मधुर गीत एक बहरे और गूंगे लड़के के प्यार में पड़ने वाली एक युवा लड़की की कहानी है , परिवार के विरोध के बाद दोनों घर छोड़ निकल पड़ते है और कैसे उनकी प्रेम कहानी दुखद होती है। गाने में सच्चे प्यार और दर्द को खूबसूरती से दिखाया गया है लिहाजा श्रोताओं के बीच इसका व्यापक मूल्यांकन हो रहा है।



गीतों में माधुर्य हो ,अच्छे लफ्जों का चयन हो- विशाल भारत

परिवारिक कार्यक्रम मैं शामिल होने नागपुर पधारे युवा संगीत निर्देशक विशाल भारत से हमने बात की- विशाल ने बताया उन्होंने KM म्यूजिक कंजर्वेशन चेन्नई के .आर रहमान संगीत संस्थान से संगीत सीखा है।

गीत यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने विज्ञापनों और शार्ट फिल्म्स के लिए संगीत करना चुना , पिछले 15 वर्षों से वे संगीत के क्षेत्र में है।
‘ फरिश्ते ‘ और ‘सोना सोना ‘ मैं मेरा फोकस यही था की मेलोडी और अच्छी शब्द जो अभी कम दिखाई देते हैं , लुप्त होते जा रहे हैं मैं गीतों में अच्छे लफ्जों के चयन की कोशिश करुं।

अभी जो सॉन्ग आते हैं वह बहुत ही वल्गर और तेज म्यूजिक के होते हैं , मेरा फोकस है गीतों में माधुर्य हो , अच्छे लफ्जों का चयन हो और उसी पर में काम कर रहा हूं।

गौरतलब है कि युवा संगीतकार विशाल भारत का लाकडाऊन दौरान प्रवासी मजदूरों के दुख तकलीफों को लेकर एक गीत- मैं घर से दूर हूं , मैं बहुत मजबूर हूं , हां सही समझे.. मैं मजदूर हूं।

खाली पेट- थके कदम , सिर पर गठरी- हाथ में बच्चे, पैदल चलते कौन हैं हम ? यह वायरल सुपर डुपर हिट हो गया ।
भारत विशाल के इस ‘फरिश्ते ‘ गीत को रियल लाइफ हीरो सोनू सूद ने अपने टि्वटर हैंडल पर साझा किया और यह गीत 4 घंटे से भी कम समय में 90 लाख से अधिक लोगों ने देखा।

‘फरिश्ते’ के बाद रोमांटिक एकल ‘किन्ना किन्ना, सोना सोना ‘ यूट्यूब पर छाया हुआ है तथा इस गाने को 50,000 से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं ।

-रवि आर्य

‘ किन्ना किन्ना- सोना सोना ‘ रोमांटिक सॉन्ग ने मचाया धमाल



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3b4DaDK
via

No comments