Breaking News

अब तक 40 रिसर्चर्स को डॉ. पीएसजी कुमार के मार्गदर्शन में पीएचडी मिली

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– राष्टसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ( Nagpur University ) के पुस्तकालय सूचना विज्ञान ( Library Informatics ) के पूर्व विश्वविद्यालय लाइब्रेरियन ( Former University Librarian ) और पुर्व विभागप्रमुख ( Former Department Head ) डॉ. पीएसजी कुमार ( Dr. Psg Kumar ) के मार्गदर्शन में अब तक 40 छात्रों को पीएचडी ( Phd ) मिली है.

40 रिसर्चर्स छात्रों ( Researchers Students ) को डॉ. पीएसजी कुमार ( Dr. Psg Kumar ) के मार्गदर्शन में पीएचडी ( Phd ) की उपाधि मिली है.चालीस में से 28 आचार्य पदवी ( Phd ) रा.तु.म. नागपुर विश्वविद्यालय ( Nagpur University ) से हैं, 10 संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय ( Sant Gadge Baba Amravati University ) से हैं, और दो बेरहमपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा ( Berhampur University Odisha ) से हैं. शोधप्रबंधो ( Thesis ) के विषयों ने विषय के सभी पहलुओं को कवर किया है. डॉ. पीएसजी कुमार ( Dr. Psg Kumar ) ने, पारंपरिक विषयों ( Traditional Subjects ) के अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी ( Information Technology ), विदर्भ में पुस्तकालयों का इतिहास ( History of Libraries in Vidarbha ) , विदर्भ के लेखक ( Author of Vidarbha ) , मराठी में बच्चों का साहित्य शुरू से 20 वीं शताब्दी के अंत ( Children’s literature in Marathi from the beginning to the end of the 20th century ) इस पर कार्य किया हैं.

डॉ. कुमार दिर्घ कालावधी ( Long Duration ) तक रा.तु.म. नागपुर विश्वविद्यालय ( Nagpur University ) में प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत रहे, वे पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग प्रमुख ( Head of Department of Library and Information Sciences ) के रूप में कार्यरत रहे और रा. तु. म. नागपुर विश्वविद्यालय ( Nagpur University ) लाइब्रेरियन ( Librarian ) पद पर रहे. विश्वविद्यालय ( Nagpur University ) के रजिस्ट्रार ( The Registrar ) के रूप में भी उनका छोटा-सा कार्यकाल रहा. वे एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एंड द हेड्स फोरम के अध्यक्ष ( President of the Association of University Teachers and the Heads Forum ) भी थे. हाल ही में उनका नवीनतम प्रकाशित कार्य ( Latest Published work ) लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस का इंडियन इनसाइक्लोपीडिया ( Indian Encyclopedia of Library and Information Science ) है जो 28 वॉल्यूम ( 28 volume ) में है.

अब तक 40 रिसर्चर्स को डॉ. पीएसजी कुमार के मार्गदर्शन में पीएचडी मिली



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3qKYDpN
via

No comments