Breaking News

सीसी रोड फेज-2 घोटाले से मेरे ॐ भैय्या को बचाओ

Nagpur Today : Nagpur News

– मनपा CE की जाँच समिति सदस्यों से गुहार,क़ीमत अदा करने की तैयारी

नागपुर : मनपा आयुक्त ने CC ROAD PHASE-2 में हुई आर्थिक धांधली सह टेंडर घोटाले पर बनाई जाँच समिति की एक महत्वपूर्ण सदस्य जो PWD,WORLD BANK PROJECT,NIT,NMRDA आदि-आदि में अपने कार्यशैली का हुनर दिखाने के बाद NMC की प्रभारी CE नियुक्त की गई.

घोटाले में इनके ही करीबी ॐ और राजू जिन्हें वे भैय्या कर संबोधित करती हैं वे उक्त मामले में बुरी तरह फंसे नज़र आ रहे ,इसके साथ ही इन्होने जिनके कागजातों के आधार पर ठेका लिया था BLACKLIST करने की नौबत आन पड़ी.इस मझधार में फंसी CE ने जाँच समिति के अन्य सदस्यों को बचाने के लिए उनके पक्ष में लीपापोती करने की गुजारिश की और इसके एवज में मुँह मांगी कीमत चुकाने का भी OFFER दिया।

याद रहे कि उक्त घोटाले को NAGPUR TODAY ने सार्वजानिक किया।इसके बाद तत्कालीन महापौर संदीप जोशी,एमओडीआई FOUNDATION ने मनपायुक्त से एक समिति गठित कर जाँच करने की मांग की,इसके बाद जाँच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी और ठेकेदार पर कड़क कार्रवाई की मांग की थी,इसके बाद आयुक्त राधाकृष्णन बी ने एक जाँच समिति गठित की और इस जाँच समिति में विवादास्पद CE को प्रमुख जिम्मेदारी दे दी.

इस जाँच समिति की बैठकें भी हुई,CE के कारनामों से अन्य सदस्य काफी खफा हैं,उनका सीधा प्रयास हैं कि किसी तरह उनके करीबी ठेकेदार कंपनी पर BLACKLIST जैसी कार्रवाई न होने पाए.भले ही इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े.

दूसरी तरफ पूर्व महापौर संदीप जोशी ने पुनः उक्त मामले पर मनपायुक्त का ध्यानाकर्षण करवाया लेकिन आयुक्त इसे गंभीरता से नहीं ले रहे.आरटीआई कार्यकर्ता इस मामले को न्यायालय ले जाने के लिए रुख कर चूका हैं.अब देखना यह हैं कि आयुक्त इसे गंभीरता से लेते हैं या फिर न्यायालय जाने बाद इस मामले का निराकरण होगा ?

सीसी रोड फेज-2 घोटाले से मेरे ॐ भैय्या को बचाओ



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/36eWoTV
via

No comments