Breaking News

सावधानी के साथ 27 जनवरी से 5वी से लेकर 8वी की स्कूलें होगी शुरू

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर- कोरोना के कारण बंद हुई 5वी से लेकर 8वी की क्लासेस 27 जनवरी से शुरू करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. शासन आदेश के अनुसार जिले के ग्रामीण भाग की स्कूलें शुरू होंगी, इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्कुल में भेजने के लिए पालकों की लिखित सहमति लेने की जानकारी जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे और जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर ने दी है.

इन स्कूलों में विद्यार्थियों को कोरोना से बचाने के लिए सभी उपाययोजना की जाएगी. इससे पहले जिले की क्लास 9वी से लेकर 12वी तक की स्कूलें शुरू की गई थी.

स्कूल शुरू करने के कारण अब विद्यार्थियों की संख्या भी धीरे धीरे बढ़ रही है.कुल विद्यार्थियों की संख्या के 35 प्रतिशत विद्यार्थी स्कुल में प्रेजेंट रहते है. इससे पहले जिस प्रकार से 9वी से लेकर 12वी की क्लासेस शुरू करते हुए स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता रखना, स्कूलों का टाइमटेबल और अन्य सूचनाएं शिक्षा विभाग की ओर से दी गई थी. वही सुचना 5वी से लेकर 8वी की क्लासेस के लिए लागू रहेगी.

ग्रामीण भाग में 5वी से लेकर 8वी की 1810 से ज्यादा स्कूलें है, 1 लाख 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या है, तो वही 16 हजार 100 से ज्यादा शिक्षकों की संख्या है.

कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद् की ओर से ग्रामीण भाग में शुरू होनेवाली स्कूलों को सम्पूर्ण सैनिटाईज किया जाएगा. इसके साथ ही हरएक स्कुल के विद्यार्थी को, शिक्षक को , कर्मचारियों को तापमान गिनने के लिए थर्मल गन, सैनिटाइज़र आधी दिए जाने की जानकारी जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर ने दी है.

सावधानी के साथ 27 जनवरी से 5वी से लेकर 8वी की स्कूलें होगी शुरू



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3iMumnT
via

No comments