देश में 24 घंटे में कोरोना के मिले 15,158 केस, दुनिया में अब तक 20 लाख की मौत
नागपुर-देश में आज कोरोना वैक्सीन (Corona vaccination) के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है. कोरोना वैक्सीन (vaccine) के टीकाकरण के बावजूद कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) का खतरा अभी जारी है. कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 5 लाख 42 हजार 841 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 15,158 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 175 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक़ देश में अब तक एक करोड़ एक लाख 79 हजार 715 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 11 हजार 33 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 52 हजार 93 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,03,090 कोरोना जांच की गई है.
देश में 24 घंटे में कोरोना के मिले 15,158 केस, दुनिया में अब तक 20 लाख की मौत
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3sD0HlB
via
No comments