Breaking News

UGC ने शुरू किए 124 ओपन ऑनलाइन कोर्सेस, कोई भी ले सकता है फायदा

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) घर बैठे आपको अपनी स्किल्स बेहतर करने और करियर को बूस्ट देने का बेहतरीन मौका दे रहा है. यूजीसी ने कुल 124 ऐसे ओपन ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

खास बात ये है, कि कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर, टीचर्स व प्रोफेशनल्स, होम मेकर्स, सीनियर सिटिजन तक अपनी पसंद व योग्यता के अनुसार इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी या कॉलेज में नामांकित स्टूडेंट्स को इनमें से कोई भी कोर्स करने पर क्रेडिट ट्रांसफर का लाभ भी मिलेगा.

अंडरग्रेजुएट लेवल के कुल 78 ऑनलाइन कोर्सेस (UG level online courses) और पीजी लेवल के 46 ओपन ऑनलाइन कोर्सेस (PG Level online courses) शुरू किए गए हैं. यूजीसी के इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर (CEC) ने स्वयं पोर्टल (SWAYAM portal) पर इनकी शुरुआत की है. इन कोर्सेस की पूरी लिस्ट आगे दी जा रही है.

कब से शुरू होगी क्लास

इन सभी 124 ऑनलाइन कोर्सेस के लिए ऑनलाइन क्लासेस जनवरी 2021 से शुरू की जाएंगी. देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट प्रोफेसर्स द्वारा ये क्लासेस स्वयं पोर्टल के जरिए ही ली जाएंगी.कोर्स पूरा होने के बाद ऑनलाइन एग्जाम्स होंगे. जिसमें सफल होने के बाद आपको यूजीसी द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
आगे दी गई लिस्ट में हर कोर्स के लिए जरूरी योग्यता, क्लास शुरू व खत्म होने की तारीख, परीक्षा की तारीख, प्रोफेसर का नाम समेत पूरी जानकारी दी गई है. संबंधित लिंक पर क्लिक करके आप यूजीसी के ओपन ऑनलाइन कोर्सेस की पूरी डीटेल देख सकते हैं.

UGC ने शुरू किए 124 ओपन ऑनलाइन कोर्सेस, कोई भी ले सकता है फायदा



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3hrpd3F
via

No comments