Breaking News

BVG की कचरा उठाने वाली गाड़ी पहुंची जयपुर

Nagpur Today : Nagpur News

– जयपुर महानगरपालिका ने बड़ा जुर्माना ठोंका तो नागपुर मनपा अंतर्गत कार्यरत 20 टाटा एस RTO-49 से NOC लेकर जयपुर रवाना किया,12 पहुँच चुकी और 8 रस्ते में हैं

नागपुर: KANAK को खदेड़ AG के साथ BVG को मनपा प्रशासन ने शहर का कचरा संकलन के लिए KANAK से ज्यादा कीमत देकर गले लगाया।दोनों ही कंपनियों ने मनपा में जमते ही आँख-भौं दिखाना शुरू कर दिया।AG ने अचानक 148 को घर बैठाने का हिम्मत दिखाया तो मनपा प्रशासन ने सवालात किया तो DEPOSIT वापिस दो,काम छोड़ने की धमकी दे डाली।इसके बाद मनपा प्रशासन BACK FOOT पर आ गया.अभी अभी नई खबर मिली कि BVG ने नागपुर NMC में सेवारत अपने 20 TATA ‘S’ को रातोरात जयपुर भेज दिया,जिसका चित्र NAGPUR TODAY को उनके विशेष प्रतिनिधि ने भेजा।

इसके तह में जाने पर जानकारी मिली कि जयपुर महानगरपालिका में कचरा संकलन का ठेका BVG को मिला हैं.वहां BVG पर आधे-अधूरे गाड़ियों सह काम के कारण महानगरपालिका ने बड़ी PENALTY ठोकी। दूसरी बड़ी PENALTY से बचने के लिए BVG ने नागपुर मनपा अंतर्गत जोन 6 से 10 अंतर्गत कार्यरत DOOR 2 DOOR कचरा संकलन करने वाली 20 TATA S को RTO -49 से NOC लेकर रातोंरात जयपुर रवाना कर दिया।जिसमें से 12 TATA S जयपुर पहुँच गई और उनसे काम लिया जाना शुरू हैं.इन TATA S पर NMC अंकित हैं.शेष 8 TATA S रास्ते में हैं,आज रात तक वे भी जयपुर पहुँच जाएगी।

उल्लेखनीय यह हैं कि BVG के कारनामों से मनपा प्रशासन सह अन्य लाभार्थी अनभिज्ञ हैं या फिर अनभिज्ञ होने का स्वांग कर रहे.अर्थात मनपा में अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार कंपनियों की तूती बोल रही हैं और मनपा प्रशासन मूक प्रदर्शन कर रहा.फिर कैसे मुमकिन हो कि नागपुर शहर स्वच्छता मामले में पहले 5 शहरों में स्थान दिखें।

BVG की कचरा उठाने वाली गाड़ी पहुंची जयपुर



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3rpSwbz
via

No comments