Breaking News

बहिनों ने मनाया बच्चों के साथ तुलसी दिवस और गीता जयंती।

Nagpur Today : Nagpur News

बच्चों के खुशी से आंसू निकल गए।

नागपुर, विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की प्रेरणा से विश्व सिंधी सेवा संगम की नागपुर शहर महिला की टीम ने 25 दिसम्बर पाश्चात्य जगत की नकल नही कर भारतीय संस्कृति से यह पर्व मनाया बच्चों के साथ बच्चों के खुशी से आंसू निकल गए।

विद्या बाखरू ने बच्चों में अच्छे संस्कार आए उन्हें गीता की किताबें बांटी ,पूजा मोरयानी ने सभी बच्चों को तुलसी का पौधा देकर घर में लगाने के लिए सभी से आग्रह किया और बताया कि घर में इसकी पूजा करना कितना शुभ और बेहद लाभदायक होता है साथ ही बच्चों को खाने पीने की के लिए अनेक चीजें दी और उनके साथ खुशी से उनके साथ मिलकर यह दिन मनाया गया प्रोग्राम की में , डॉ गुरमुख ममतानी , डॉ अंजू ममतानी,ने बढ़ाई उन्होंने अपनी नई पुस्तिका स्वास्थ्य वाटिका का वितरण सभी को किया और सभी को नाश्ते के बॉक्स भी दिया गया

और आए हुए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।डॉ गुरमुख ममतानी दंपति ने विश्व सिंधी सेवा संगम टीम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रताप मोटवानी के महाराष्ट्र अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में विश्व सिंधी सेवा संगम नागपुर सहित पूरे महाराष्ट्र में ऐतिहासिक कार्य कर सभी को बेहद प्रभावित किया है जो कि रिकॉर्ड है में भी उन्ही के कारण इस टीम में जुड़कर सेवा कार्य कर अपने को धन्य महसूस कर रहा हु अध्यक्ष सुनीता बजाज ने बुके देकर ममतानी दंपति का सत्कार किया।अध्यक्ष सुनीता बजाज, कार्याध्यक्ष विद्या बाखरू, महासचिव पूजा मोरयानी, अन्य पदाधिकारीयो में दिव्या जगूजा ,हर्षा गेहानी ,वंशिका केसवानी ,शालू वाधवानी , मीनेश मोरयानी,आदित्य बजाज किरन समर्थ भी सम्मिलित हुए , बच्चो के खुशी से मुस्कराते हुए चेहरों को देखकर सभी को बहुत सुकून मिला उपस्तिथ बच्चो ने बताया कि आज हमारे माता पिता अपने काम करने घर से निकल गए और हम सभी अपने घर पर अकेले बैठे रहते है।त्योंहार की खुशियां क्या होती है, उन्हें मालूम नही आज आप सभी ने यहाँ आकर हमे अपनापन स्नेह और खुशी दी हमें बेहद अच्छा लगा ये सब अलग अलग स्वादिष्ट वस्तुए जो आपने हमको दी बहुत अच्छा लगा ऐसा लगा कि आप हमारे लिए संता (भगवान के दूत)बनकर आए हैं,

और आज हमे वास्तव में आत्मिक खुशी का आनंद मिला है।बच्चों की बातों को सुनकर सुनीता बजाज दीदी और वंहा उपस्तिथ सभी भावुक हो उठे , जिससे सभी ने बेहद खुश होकर यह संकल्प किया कि ऐसे बच्चों की खुशी में हरदम शामिल होकर अपना जीवन धन्य बनाएंगे उन्होंने शुक्रिया अदा किया की प्रताप मोटवानी ने हम सभी को ऐसे विश्व स्तरीय विश्व सिंधी सेवा संगम में जोड़ा जहाँ हम सभी को मिलकर एक सार्थक मानवसेवा का मौका मिल रहा है आज हम सभी एकसाथ जुड़कर मानवीय कार्य करने की ताकत मिली है ,अंत मे आभार महासचिव पूजा मोरयानी ने किया।

प्रताप मोटवानी
Vsss President
Maharashtra.

बहिनों ने मनाया बच्चों के साथ तुलसी दिवस और गीता जयंती।



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3mPdAEM
via

No comments