Breaking News

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरका सफलतापूर्वक आयोजन

Nagpur Today : Nagpur News

लायंस क्लब वर्धा झूलेलाल नगर और विश्व सिंधी सेवा संगम वर्धा की शाखाओं द्वारा पूज्य सिंधी जनरल पंचायत वर्धा के मार्गदर्शन सहयोग से आम जनमानस की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु फ्री मेडिकल कैंप का भव्य आयोजन, शुक्रवार , दिनांक 18 दिसंबर 2020 को श्री संत गोदड़ीवाला धाम दयाल नगर में किया गया था। इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बहुत सारे मरीजों का भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के सुपर विश्लेषक डॉक्टरों की टिम के परामर्श से मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख अतिथि बतौर विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी उपस्तिथ थे।
वर्धा शहर के प्रख्यात डॉक्टर्स जो भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते हैं, उन सभी डॉक्टरों को एक मंच पर लाकर आम जनमानस की समस्याओं को सेवा भावना से पूर्ण करने हेतु यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी सेवाएं देने वालो चिकित्सकों मे
➖ डॉ. होतचंद खूबनानी (जनरल फिजिशियन)
➖ डॉ. जयेश खूबनानी (जनरल फिजिशियन)
➖ डॉ. भूषण पाटिल (आर्थोपेडिक सर्जन)
➖ डॉ. रवीश टावरी (फिजियोथैरेपिस्ट)
➖ डॉ. अर्पिता जयस्वाल (गायनेकोलॉजिस्ट)
➖ डॉ. आशीष जयस्वाल (डेंटिस्ट)
➖ डॉ. ममता मूलचंदानी (डेंटिस्ट)

विश्व सिंधी सेवा संगम जो एक अंतरराष्ट्रीय सिंधी संस्था है, इसके महाराष्ट्र प्रमुख (अध्यक्ष) श्री प्रताप मोटवानी जी नागपुर से आए और इस कार्यक्रम की शुभारंभ के साथ-साथ उन्होंने विश्व सिंधी सेवा संगम की जानकारी और खूबियों से अवगत करवाया।
एडवोकेट मीरा भबंवानी (डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायंस क्लब व नेशनल वाइस प्रेसिडेंट विश्व सिंधी सेवा संगम), डॉ. हिना मुनियार कार्यकारी अध्यक्ष (विश्व सिंधी सेवा संगम, महाराष्ट्र महिला विंग) व रीत रूपानी अध्यक्ष (विश्व सिंधी सेवा संगम, महाराष्ट्र महिला युथ विंग) ने भी नागपुर से आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम की नवनियुक्त महिलाओ की वर्धा की टीम को मोटवानी, एड भमभवानी ,डॉ मुनियार और रीत रूपानी के हस्ते उनके अपॉइंटमेंट सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

हमारे प्रेरणा स्त्रोत सभी डॉक्टर्स और विश्व सिंधी सेवा संगम के सभी प्रमुख अतिथियों की सेवाओं के लिए उनका आभार माना है।

आयोजन के सफलतार्थ अथक सहयोग देने वालो में
– श्री सुरेश पंजवानी अध्यक्ष (पूज्य सिंधी जनरल पंचायत वर्धा)
– श्री कन्हैयालाल चैनानी उपाध्यक्ष (पूज्य सिंधी जनरल पंचायत) व अध्यक्ष (विश्व सिंधी सेवा संगम वर्धा शाखा)
– श्री गणेश देवानी अध्यक्ष (लायंस क्लब वर्धा झूलेलाल नगर)
– श्री गिरधारी लाल आहूजा उपाध्यक्ष (लायंस क्लब वर्धा झूलेलाल नगर)
– श्री कमल कृपलानी ट्रेजरर (लायंस लब वर्धा झूलेलाल नगर)
– श्री भगवानदास आहूजा संयोजक (लायंस क्लब वर्धा झूलेलाल नगर)
– श्री मुकेश हिंदूजा अध्यक्ष (विश्व सिंधी सेवा संगम युथ विंग)
– श्रीमती सीमा बलराम आहूजा अध्यक्ष (विश्व सिंधी सेवा संगम वर्धा महिला विंग)
– डॉ. मनोहर लाल शादीजा (प्रमुख मार्गदर्शक)
– श्री कमलेश आहूजा (प्रोजेक्ट इंचार्ज ऑफिसर)

और सभी वर्धा शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विश्व सिंधी सेवा संगम वर्धा महिला विंग के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की अथक प्रयासों से इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरका सफलतापूर्वक आयोजन



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3pfZrlK
via

No comments