Breaking News

पिछले 24 घंटे में भारत में दर्ज हुए 23,067 नए COVID-19 केस, 336 की मौत

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.93 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 17.42 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,46,845 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 23,067 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 24,661 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 336 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,17,834 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,092 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,81,919 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.78 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है.

बता दें कि दिल्ली के द्वारका में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. उसके घर वालों को पृथकवास में रखा गया है और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इससे पहले हाल में ब्रिटेन से लौटा एक और व्यक्ति बुधवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली में संक्रमित पाया गया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकारियों ने ब्रिटेन से पिछले चार सप्ताह में लौटे लोगों का पता लगाने के लिए टीमें तैनात की हैं और उनमें लक्षण दिखने पर RT-PCR जांच करने को कहा है. उन्होंने बताया, ‘‘दक्षिण पश्चिम जिले के द्वारका क्षेत्र में संक्रमित पाया गया व्यक्ति 19 दिसंबर को ब्रिटेन से भारत लौटा था.” उन्होंने बताया कि मरीज को LNJP अस्पताल भेजा गया है.

पिछले 24 घंटे में भारत में दर्ज हुए 23,067 नए COVID-19 केस, 336 की मौत



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3pnxGb4
via

No comments