भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 2 लाख के पार
नागपुर– देश में कोविड-19 के एक दिन में 20,021 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 2 लाख के पार (10207871) हो गए हैं. वहीं, केंद्र सरकार कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्थाओं के आंकलन के लिए आज से पंजाब, असम, आंध्रप्रदेश और गुजरात में ड्राई रन भी शुरू किया है. भारत में पिछले 24 घंटों में 279 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 47 हजार 901 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, देश में अब 2 लाख 77 हजार 310 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह संख्या कुल मामलों की केवल 2.72 प्रतिशत है. देशभर में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 97,82,669 हो गई, जिससे स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत तक पहुंच गई.
बता दें कि भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. संक्रमितों की संख्या 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.
भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 2 लाख के पार
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3aN727q
via
No comments