आज ही के दिन बाबासाहेब ने लिया था स्कुल में प्रवेश
7 नवंबर ‘ विद्यार्थी दिवस ‘ के रूप में मनाया
नागपुर– डाॅ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने जिस दिन स्कूल में प्रवेश लिया था, आज शनिवार को वो दिन है, यानी 7 नवंबर. आज ही के दिन बाबासाहेब ने स्कुल में प्रवेश लिया था.राज्यभर के सभी स्कूलों व जूनियर काॅलेजों में ‘विद्यार्थी दिवस’ के रूप में आज इसे मनाया गया.
दरअसल 7 नवंबर वर्ष 1900 को डाॅ. बाबा साहब आंबेडकर ने प्रताप सिंह हाईस्कूल, राजावाडा चौक, सातारा में पहली कक्षा में प्रवेश लिया था. स्कूल रजिस्टर में उनका नाम भिवा लिखा गया था. स्कूल रजिस्टर के 1914 क्रमांक पर बालक भीवा का नाम है. यह रजिस्टर स्कूल प्रशासन के पास सुरक्षित है.
डाॅ आंबेडकर स्कूल जाकर खुद शिक्षित हुए और करोड़ों दलितों-वंचितों का उद्धार किया. बाबा साहब का स्कूल प्रवेश एक क्रांतिकारी घटना है. इसलिए अब हर साल 7 नवंबर को विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है. इस दिन सभी स्कूलों में डाॅ. बाबा साहब आंबेडकर के जीवन पर आधारित निबंध स्पर्धा, वाक स्पर्धा, काव्य वाचन आदि आयोजन किए जाते है. कई जगहों पर कार्यक्रम भी किए जाते है. लेकिन कोरोना का संक्रमण होने की वजह से अनुयायियों ने घर में ही बाबासाहेब को नमन किया.
आज ही के दिन बाबासाहेब ने लिया था स्कुल में प्रवेश
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/36hanYB
via
No comments