Breaking News

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 47 हज़ार से ज्यादा केस, 670 लोग मरे

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 47 हज़ार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 670 मरीज़ों ने अपनी जान गंवा दी. नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 84 लाख 11 हज़ार 724 तक जा पहुंच गए हैं. वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 985 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में 77 लाख 65 हज़ार 966 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 54 हज़ार 157 मरीज़ों ने कोरोना को हराया है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह अब बढ़कर 92.20 प्रतिशत हो गया है.

बता दें कि देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 से कम रह गई है. बयान में कहा गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले सात दिनों से 6 लाख से कम हैं. देश में कुल इलाजरत मामलों के 78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. 51 प्रतिशत से अधिक इलाजरत मामले महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हैं. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट की प्रवृत्ति हर दिन बढ़ती जा रही है.
Attachments area

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 47 हज़ार से ज्यादा केस, 670 लोग मरे



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3mXgZBR
via

No comments