नितिन गडकरी के गुजारिश का असर,आयुक्त ने रखा मान
– ‘आपली बस’ पूर्वतः शुरू करवाने के लिए गडकरी से मिले थे कई शिष्टमंडल,बुधवार से 37 बसों का संचलन कर रही मनपा प्रशासन
नागपुर : पिछले मार्च से आजतक कोरोना के फैलाव के डर से मनपा प्रशासन ने ‘आपली बसों’ का संचलन बंद कर दिया था.धीरे-धीरे सामान्य होती स्थिति के मद्देनज़र एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक आवाजाही के लिए ‘आपली बसों’ को पूर्वतः शुरू करने की मांग बड़ी संख्या में उठी.कुछ शिष्टमंडल मनपा प्रशासन तो जरूरतमंद आम-गोर-गरीब रोजाना बसों से सफर करने वाले हजारों की संख्या में नागरिक स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री के घर उनसे मिले और गुजारिश की.गडकरी ने मौके की नजाकत देख आयुक्त राधाकृष्णन बी से बसों का संचालन शुरू करने की मांग की और आयुक्त ने उन्हें दिया वादा पूर्ण करते हुए कल एक बैठक लेकर पहले चरण में 37 बस बुधवार 28 अक्टूबर और अगले सोमवार 2 नवंबर से पहले चरण का शेष 53 बस शुरू करने की अनुमति प्रदान की.यह भी वादा किया कि कोरोना सम्बंधित गाइडलाइन शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर दूसरे-तीसरे फेज में और भी बसें शुरू करेंगे।
शहर-ग्रामीण खासकर इंड्रस्ट्रियल ज़ोन शुरू होते ही,वहां तक आवाजाही के लिए नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.जब ‘आपली बस’ सुचारु रूप से संचलन हो रही थी तो आम नागरिक रोजी-रोटी के लिए एक जगह से दूसरे जगह इसी ‘आपली बसों’ से आवाजाही किया करते थे.’आपली बसों’ से रोजाना डेढ़ लाख नागरिक सफर किया करते थे.पिछले कुछ माह से लॉकडाउन धीरे-धीरे ख़त्म होने लगा तो नागरिकों को स्वयं के वाहन या फिर ऑटो आदि से बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए बगैर जान-जोखिम में डाल कर आवाजाही करना पड़ रहा था.
इस मामले में परिवहन समिति सह अन्य वर्तमान/भूतपूर्व पदाधिकारी सुस्त तो विधायक विकास ठाकरे,एनसीपी,मनसे,युवा सेना और महाराष्ट्र वाहतूक सेना के लालसिंह ठाकुर काफी सक्रिय थे,उन सब की जनहित में बसों को शुरू करने संबंधी समय-समय पर जोर दिया जा रहा था.दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गडकरी के घर आये दिन सैकड़ों आम नागरिक पहुँच ‘आपली बस’ सेवा शुरू करवाने हेतु गुजारिश करते देखे गए,इनका एकमात्र तर्क यह होता था कि ‘आपली बस’ सेवा शुरू हुई तो नागरिकों के जेब पर ज्यादा भार भी नहीं पड़ेंगा और सोशल डिस्टेंस नियम का पालन भी होंगा।इन्हीं तर्कों के आधार पर गडकरी ने मनपायुक्त राधाकृष्णन बी से ‘आपली बस’ शुरू करने की गुजारिश की.आयुक्त ने भी उन्हें दी आश्वासन पूर्ण करते हुए कल सोमवार की सुबह परिवहन विभाग से संबंधितों की बैठक बुलाकर प्रमुख मार्गों पर 90 बसों का पहला फेज कल बुधवार 28 अक्टूबर से शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.
पहले चरण की शत-प्रतिशत सफलता के बाद दूसरे-तीसरे चरण में अन्य बसों का संचलन शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय यह हैं कि गडकरी ने शनिवार को मनपायुक्त से गुजारिश की,शनिवार को ही मनपायुक्त ने 30-40 बसों को शुरू करने की अनुमति परिवहन विभाग की दे दी थी.सोमवार को जबरन परिवहन समिति बस शुरू करने के मामले को लेकर खुद की पीठ थपथपा रहे.जबकि बस शुरू करवाने मामले में इनके शब्दों/पत्रों को प्रशासन ने कोई अहमियत नहीं दी,अगर गडकरी ने पहल नहीं की होती तो यह भी शुरू नहीं हो पाती।
नितिन गडकरी के गुजारिश का असर,आयुक्त ने रखा मान
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3kASTwe
via
No comments