रसिका पेट्रोल पंप के कागजातों में गड़बड़ी ?
– पिपला गांव के निकट खुल रहा नया पेट्रोल पंप
पिपला सावनेर मार्ग पर पिपला गांव हैं.इसी ग्रामपंचायत हद्द में एक नया पेट्रोल पंप खुल रहा हैं,जिसकी कागजात में हेराफेरी का आरोप एमओडीआई फाउंडेशन ने लगाया हैं.जिसकी निष्पक्ष जाँच की मांग जिलाधिकारी से की गई हैं.
याद रहे कि पिछले कुछ माह से उक्त स्थान पर नया पेट्रोल पंप(रसिका पेट्रोलियम) निर्माण करने का काम सतत जारी हैं.यह पेट्रोल पंप की सरकारी महकमें का पुराना ठेकेदार बताया जा रहा हैं.पुराने अनुभव के आधार पर कागजातों का जुगाड़ कर पेट्रोल पम्प शुरू करने के लिए अक्सर जिलाधिकारी कार्यालय में देखा जाता हैं.
एमओडीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश दयावान ने जिलाधिकारी से मांग की हैं कि उक्त पेट्रोल पम्प से जुडी कागजातों की जाँच करें और दोषी पाए जाने पेट्रोल पम्प का लाइसेंस रद्द करें और इसके ठेकेदार क्यूंकि किसी सरकारी महकमें में ठेकेदार हैं,वहां भी इसकी ठेकेदारी कामों की निष्पक्ष स्वतंत्र जाँच एजेंसी से जाँच करें।
रसिका पेट्रोल पंप के कागजातों में गड़बड़ी ?
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/31yzsfZ
via
No comments