Corona में सभी वकीलों को मिले सरकार की ओर से मुफ्त में मेडिक्लेम पॉलिसी
Lawyer आशीष कटारिया ने की मांग
नागपुर– Covid-19 के मरीज पुरे देश में बढ़ रहे है. नागपुर शहर में भी रोजाना हजारों की तादाद में मरीज पॉजिटिव (Positive) आ रहे है. शहर के कोर्ट कुछ देर के लिए शुरू होते है और इनमें भी केवल जरुरी मामलो की ही सुनवाई की जा रही है.
कोर्ट (Court) बंद होने की वजह से कई वकीलों (Lawyers) पर आर्थिक परेशानी आ गई है, इसके साथ ही सभी वकीलों (Lawyers) की मेडिक्लेम (Mediclaim) पॉलिसी (Policy) सरकार की ओर से मुफ्त में देने की मांग की गई है. वकील (Lawyer) आशीष कटारिया (Ashish Kataria) ने यह मांग सरकार से की है. उन्होंने मांग की है की कोर्ट (Court) शुरू किए जाए. कोर्ट के भीतर वकीलों (Lawyers) के लिए कोरोना से सुरक्षा के इंतजाम किए जाए.
उन्होंने कहा की कोर्ट में जो भी कर्मी होते है, या पुलिस आते है, उन सभी को कोरोना (Corona) होने पर सरकार की ओर से उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की जाती है, लेकिन वकीलों(Lawyers) के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने बताया की पिछले दिनों एक वकील (Lawyer) की कोरोना (Corona) के कारण मृत्यु हुई थी. मृतक वकील (Lawyer) की आर्थिक परिस्थिति खराब होने के कारण वे अपना इलाज भी नहीं करा पाए. उन्होंने सरकार से वकीलों (Lawyers) को मेडिक्लेम (Mediclaim) पॉलिसी (Policy) मुफ्त में देने के साथ साथ सुरक्षा के साथ कोर्ट (Court) शुरू करने की मांग सरकार से की है
Corona में सभी वकीलों को मिले सरकार की ओर से मुफ्त में मेडिक्लेम पॉलिसी
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2S6MEn2
via
No comments