Breaking News

गोंदिया: तम्बाकू लदे कंटेनर को ‘ क्लीन चिट’

Nagpur Today : Nagpur News

गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक विश्‍व पानसरे के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश गर्जे के नेतृत्व में सोमवार 21 सितंबर के शाम चिचगड़ थाना निकट सीसीआई लॉजिस्टिक लि. कम्पनी के कंटेनर क्रं. एचआर 46/सी. 5711को वासनिक परिसर में रोका गया था।
ड्राइवर ने बताया वह नोएडा (दिल्ली) से बैंगलोर (कर्नाटक) माल लेकर जा रहा है जिसपर संदेह होने पर कंटेनर को चिचगड़ थाना परिसर में लगाया गया। ड्राइवर के पास ई-बिल और बिल्टी थी लेकिन वह सुंगधित तम्बाकू -गुटखा लेकर चूंकि महाराष्ट्र सीमा में दाखिल हो गया था लिहाजा जिला पुलिस प्रशासन ने ड्रग एंड फुड विभाग (भंडारा) को इन्फार्म किया।

अन्न व औषध विभाग के 6 अधिकारियों की टीम चिचगड़ थाना पहुंची और कंटेनर में लदा तम्बाकू गुटखा जो 2 करोड़, 11लाख, 12 हजार रूपए का होने से मुंबई कमिश्‍नर से परमिशन लेकर दस्तावेजों की जांच की गई जिसमें बिल्टी मुताबिक लाट और माल सही पाए जाने पर यह मालूम चला कि, ड्राइवर गलतीवश रास्ता भटक गया था लिहाजा एफडीए ने क्लीन चिट देते हुए 25 सितंबर को चिचगढ़ थाने में खड़ा कंटेनर व संपूर्ण माल सुपुर्द नामे पर छोड़ दिया है।

बिल्टी के अनुसार माल बराबर निकला , सुपुर्दनामे पर सौंपा
21 सितबंर को कंटेनर वाहन क्र. एचआर 46/सी. 5711 को चिचगड़ पुलिस द्वारा डिटेन (जब्त) किया गया था जिसके बाद इस मामले की सूचना अन्न व औषध प्रशासन विभाग भंडारा को दी गई थी। इस मामले में अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारी 22 सितबंर को चिचगड़ पुलिस स्टेशन पहुंचे और जब्त किए गए कंटेनर क्र. एचआर 46/सी. 5711 का निरीक्षण करने के साथ ही कंटेनर में भरे माल की बिल्टी की जांच करने के बाद उक्त वाहन में लदे माल के संबंध में खाद्य और औषधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई के संबंध में पत्र क्र. असुमाका/परिवहन/3603/20-3 सहायक आयुक्त कार्यालय अन्न व औषध प्रशासन भंडारा से 22 सितंबर को प्राप्त किया गया और उक्त वाहन को पुलिस स्टेशन चिचगड़ में सुरक्षित रखने के लिए कहा गया।

24 सितंबर को पुलिस स्टेशन चिचगड़ में उपस्थित हुए अन्न व ओषध विभाग के पी.वी. मानवटकर (एफएसओ भंडारा), ए.एस. महाजन (एफएसओ नागपुर), यदुराज दोहातोंडे (एफएसओ नागपुर डिवीजन), एल.पी. सोयान (एफएसओ नागपुर), ए.टी. चौधरी (एफएसओ नागपुर) सहित उपविभागीय पुलिस अधिकारी देवरी, प्रशांत ढोले, थाना प्रभारी अतुल तवाड़े , पंच गवाह- जगदीश गोपाल सावजी नरवरे (पुलिस पाटिल) तथा दामा दागो मेश्राम (वनमजूर वनपरिक्षेत्र चिचगड़) के समक्ष वाहन के माल संबंधी बिल्टी का निरीक्षण करने के बाद वाहन में लदे सामान की लॉट के अनुसार गिनती कर पंचनामा तैयार किया गया।

उक्त वाहन में लदा माल बिल्टी के अनुसार बरोबर पाया गया और यह सुुनिश्‍चित होने के बाद कंटेनर में संपूर्ण माल वापस भरा गया जिसके बाद वाहन क्र. एचआर 46/सी. 5711 व उसमें लदा माल बिल्टी के अनुसार कपुरसिंग यादव (रा. हिरापुर आरडीए कॉलोनी रायपुर) सीसीआई लॉजिस्टिक लि. के मैनेजर, जितेंद्र प्रमोद फिरके (रा. इंद्रायणी नगर नागपुर) धरमपाल प्रेमचंद लि. नागपुर के असिस्टेंट मैनेजर तथा विलास शंकरराव डेकाटे (रा. सत्य साईबाबा ले आउट दत्तवाड़ी नागपुर) धरमपाल प्रेमचंद लि. नागपुर के एकाउटेंट इन्हें माल सुरक्षित सौंपा गया।

रवि आर्य

गोंदिया: तम्बाकू लदे कंटेनर को ‘ क्लीन चिट’



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/30cEJt1
via

No comments