महाराष्ट्र में कोरोना के 8 लाख से ज्यादा केस, दुनिया के पांचवें सबसे प्रभावित देश पेरू को भी छोड़ा पीछे
नागपुर – महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. बुधवार को यहां 17400 नए केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 8,25,739 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो 7 से 8 लाख मरीजों की संख्या पूरे होने में सिर्फ 7 दिन लगे. दुनिया भर में अगर सबसे ज्यादा कोरोना केस की बात करें तो महाराष्ट्र ने दक्षिण अमेरिकी देश पेरू को पीछे छोड़ दिया है. पेरू में फिलहाल 6 लाख 57 हज़ार केस हैं. अगर यहीं हालात रहे तो अगले दो हफ्ते में रूस भी पीछे छूट जाएगा. रूस में 10 लाख मरीज़ हैं.
लगातार बढ़ रही है मौतों की संख्या
महाराष्ट्र में इस वक्त 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि यहां अब तक 25 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी हैं. यानी देश में कोराना से अब जितनी मौत हुई हैं उसके 38 फीसदी केस यही से हैं. दो हफ्ते पहले यहां मौत की दर में कमी आई थी. लेकिन एक बार फिर से ये संख्या 19 फीसदी बढ़ गई है. महाराष्ट्र में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 19.2 परसेंट है.
कहां कितने केस
बुधवार को पुणे सर्किल में 4700 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. जबकि यहां 58 लोगों की मौत हुई. मुंबई में 4553 केस सामने आए. यहां 81 लोगों की जान गई. मुंबई में इस वक्त 3 लाख 40 हज़ार से ज्यादा मरीज हैं. जबकि पुणे में ये संख्या 2 लाख से ज्यादा है. पुणे में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोल्हापुर में 42 हजार से ज्यादा केस हैं. यहां अब तक 1278 लोगों की जान गई है.
देश में 38 लाख मरीज
बता दें कि भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई. वहीं, अभी तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई. वहीं, पिछले 24 घंटे मे 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई.
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3buDSIA
via
No comments