Breaking News

अब MBBS स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोशन नहीं, MCI ने जारी की एडवाइजरी

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने एमबीबीएस कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है. इसमें एमसीआई (Medical Council of India) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने एमबीबीएस यूनिवर्सिटी/कॉलेज एग्जाम्स और एक्सटर्नल एग्जामिनर्स के संबंध में फैसले लिए हैं.

इस एडवाइजरी के अनुसार, कोई भी एमबीबीएस कोर्स कर रहा स्टूडेंट बिना परीक्षा अगले लेवल में नहीं जा सकता. कॉलेजों के लिए एमबीबीएस परीक्षाएं कराना और हर स्टूडेंट का इसमें शामिल होना जरूरी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि कॉलेज खुलने के दो महीने के अंदर एमबीबीएस कोर्स की परीक्षाएं करा ली जाएं. उसके करीब एक महीने के अंदर फर्स्ट एमबीबीएस यूनिवर्सिटी एग्जाम्स कराए जाएंगे.

एमसीआई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मेडिकल के एमबीबीएस एग्जाम्स में कुछ छूट भी दी है. यह छूट एक्सटर्नल एग्जाम्स के लिए एग्जामिनिर्स की नियुक्ति और परीक्षा पैटर्न को लेकर दी गई है. पीजी मेडिकल फाइनल ईयर एग्जाम्स की तर्ज पर ही एमबीबीएस यूनिवर्सिटी एग्जाम्स कराए जाएंगे. अगर कोरोना के कारण एक्सटर्नल एग्जामिनर्स राज्य के बाहर से उपलब्ध न हों, तो उसी राज्य की दूसरी यूनिवर्सिटी से से एग्जामिनर बुलाये जा सकते हैं. इन एक्सटर्नल एग्जामिनर्स को परीक्षा की जगह पर शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा.

अगर यह भी संभव नहीं है, तो आधे एग्जामिनर्स परीक्षा की जगह पर उपस्थित होंगे और बाकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे. इसके अलावा क्लिनिकल / प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए भी OCSE/OSPE, सिमुलेशनंस, केस सिनेरियो जैसे तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

अब MBBS स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोशन नहीं, MCI ने जारी की एडवाइजरी



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/39XXMLh
via

No comments