गोंदिया: किसान पर तेंदुए ने किया हमला
बुर्शीटोला इलाके में तेंदुए ने मचा रखा है आतंक
गोंदिया जिले के नवेगांवबांध वन परीक्षेत्र अंतर्गत आने वाले नवेगांव- नागझीरा टाइगर रिजर्व (NNRT) के बफर जोन से लगे बुर्शीटोला गांव व आसपास के इलाके में तेंदुए का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का खेतों पर काम करना मुश्किल हो चला है ।
गुरुवार 6 अगस्त की शाम 6 बजे के आसपास तेंदुआ जंगल से रास्ता भटक कर बुर्शीटोला गांव की सरहद में दाखिल हुआ तथा खेत में काम कर रहे किसान ज्ञानेश्वर काशीराम वलके ( 38, बुर्शीटोला ) पर हमला कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया, किसान के सिर व शरीर पर नाखूनों के निशान हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान किसान को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया ,चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान हाथों में टिकास ओर फावड़ा लेकर मदद हेतु दौड़े जिस पर तेंदुआ घनी झाड़ियों से होकर जंगल की ओर भाग गया ।
इधर घायल किसान को नवेगांवबांध के ग्रामीण अस्पताल लाया गया तथा घटना के संदर्भ में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
हालांकि पीड़ित की हालत स्थिर है लेकिन उसे आगे के इलाज के लिए गोंदिया भेज दिया गया है। वन विभाग द्वारा उसे नियमों के अनुसार उपचार के लिए सहायता राशि स्वीकृत कर प्रदान की जाएगी।
तेंदुए के आतंक से भयभीत बुर्शीटोला गांव और आसपास लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
रवि आर्य
गोंदिया: किसान पर तेंदुए ने किया हमला
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/31nrANq
via
No comments