कोरोना के साए में मनपा गाँधीबाग जोन
वार्ड अधिकारी सह अन्य कर्मी पाए गए पॉजिटिव,जोनल कार्यालय बंद,कल से किया जाएगा सैनेटाइज
नागपुर– कोविड-19 को लेकर खुद की पीठ थपथपाने वाली मनपा प्रशासन के कार्यालय परिसर एक-एक करके कोरोना ग्रषित होते जा रहे। इस बार कोरोना ने गाँधीबाग जोन को चपेट में लिया। नतीजा दर्जन भर अधिकारी-कर्मी पॉजिटिव पाए गए,जिस वजह से जोनल कार्यालय तत्काल बंद करना पड़ा। मनपा प्रशासन कोरोना को लेकर जितनी शक्ति बरत रही,उतना ही खुद के परिसर और कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर गैरजिम्मेदाराना रवैय्या अपना रही।
मनपा प्रशासन के मुख्यालय की प्रशासकीय इमारत में सबसे पहले स्मार्ट सिटी में कोरोना के आंशिक ग्रषित मिले, फिर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना के संसर्ग वाले मिले, इसके बाद अग्निशमन विभाग में बड़े पैमाने में मरीज मिले।
लेकिन मनपा प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगा, इसलिए उनकी मनमानी के चलते उक्त तीनों परिसर सिल नहीं किये गए। यह क्रम थमा नहीं था कि गाँधीबाग ज़ोन कार्यालय में वार्ड अधिकारी सह दर्जन भर कर्मी आज पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिली।
खबर मिलते ही जोनल कार्यालय बंद करने का आदेश दिया गया। आला अधिकारी के निर्देश पर कल और परसों सम्पूर्ण जोनल कार्यालय को सैनेटाइज किया जाएगा। तब तक जोनल कार्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगा।इसी दौरान सभी कर्मियों की जांच की जाने की खबर हैं।
कोरोना के साए में मनपा गाँधीबाग जोन
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/30v4JA9
via
No comments