सावनेर – मंत्री केदार ने दी बकरी ईद की बधाई
नागपुर/सावनेर– सावनेर मुस्लिम समाज ने कोरोना के इस सर्वव्यापी महामारी को ध्यान में रखते हुवे घरों में ही नमाज़ अदा कर सादगी से मनाई बकरी ईद ईद-अल-अजान के उपलक्ष्य में समाज बंधुओं ने एक दूसरे को सोशल मीडिया एवं फ़ोन कॉल के माध्यम से ईद की बधाई दी.
इस अवसर पर जमा मस्जिद के हाजी बब्बू शेख,नगरसेवक शफीक सैय्यद , इनके निवास स्थान पर जाकर दुग्ध पशुपालन व क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार में ईद की बधाई दी .
इस अवसर पर नागपुर जिल्हा परिषद के उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, सावनेर व्यापारी संघ के सचिव मनोज बसवार ,सावनेर विधानसभा के युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश खंगारे, एड.श्रीकांत पांडे , साहेबराव विरखरे ,अश्विन कारोकर,चंदू कामदार, बाबा फारूकी,नाज़ीम शेख, दिलावर शेख, निषाद शेख, जावेद शेख,साबिर शेख,व अन्य लोगो की उपस्थिति रही.
सावनेर – मंत्री केदार ने दी बकरी ईद की बधाई
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/315vWsm
via
No comments