Breaking News

वेकोलि ने कोविड-19 के दौरान कोयला-नीलामी में सुविधा की पेशकश की

Nagpur Today : Nagpur News

कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कम्पनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने कोविड-19 के वर्तमान संकट में, अपने उपभोक्ताओं की मदद के आलोक में मई, 2020 के दौरान कोयले की स्पॉट ई-ऑक्शन में सुविधा की पेशकश की है। इससे उपभोक्ताओं को तत्काल वित्तीय राहत तो मिलेगी ही, लॉकडाउन के बाद उनकी कोयला-आवश्यकता की योजना तैयार करने के लिए उन्हें एक अवसर भी मिलेगा।

वेकोलि ने उपभोक्ताओं को कोयले की स्पेशल स्पॉट ई-ऑक्शन के लिए तीन महीने की वैधता-अवधि का प्रस्ताव दिया है। स्पेशल स्पॉट ई-ऑक्शन के तहत प्रस्तावित कोयले की मात्रा भी अपेक्षाकृत अधिक 3.5 मिलियन टन है। सामान्यतः स्पॉट ऑक्शन में कोयला उठाने की अवधि सिर्फ़ 45 दिन और कोयले की मात्रा एक मिलियन टन से कम होती है और भुगतान दस दिनों के अंदर करना होता है। इस प्रस्ताव के अनुसार, उपभोक्ता अब अग्रिम तौर पर कोयले की बुकिंग कर सकेंगे और अगले तीन महीने के दौरान भुगतान कर, अपनी जरूरत के मुताबिक कोयला उठा सकेंगे।

लॉकडाउन के वर्तमान संकट में, उपभोक्ताओं को यह राहत कोल इंडिया तथा कोयला मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, कोयले की नीलामी के फ्लोर प्राइस में कमी के बाद दी गयी है। इसके पूर्व, कुछ विशेष खदानों के कोयले की नीलामी के नोटिफाइड प्राइस पर 30% तथा अन्य खदानों के लिए 40% अतिरिक्त फ्लोर प्राइस निर्धारित की गयी थी। अब, सभी प्रकार की नीलामी नोटिफाइड प्राइस पर की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को अच्छी-खासी वित्तीय राहत मिली है।

इस नयी व्यवस्था के तहत, उपभोक्ता और कोयला-कम्पनी आपसी सहमति से कोयला उठाने का मासिक कार्यक्रम बना सकेंगे। उपभोक्ता को मासिक सूची के अनुसार उठाये गये कोयले का भुगतान चालू महीने के आखिरी दिन तक कर देना होगा। इसमें भाग लेने वाले बिडर बैंक-गारंटी के रूप में ईएमडी भी जमा कर सकेंगे।

मध्य भारत में स्थित होने के कारण, वेकोलि को यह सुविधा प्राप्त है कि वह मध्य, पश्चिमी और दक्षिण भारत के उपभोक्ताओं के संयंत्र (दरवाजे) तक सस्ता कोयला उपलब्ध करवा सकती है। उपभोक्ताओं को भी यह लाभ है कि देश के पूर्वी भाग से कोयला लेने पर परिवहन में रेल- भाड़े में होने वाले खर्च की बड़ी बचत हो सकेगी। इस मद में, कोयले के मूल्य पर उन्हें प्रति टन 500-750 रूपये की बचत होगी। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, प्रदेश विद्युत् संयंत्रों द्वारा थर्मल कोयला-आयात को रोकना है। वेकोलि इस क्षेत्र के विद्युत् उपभोक्ताओं की कोयले की मांग पूरी करने के लिए तैयार है। साल-दर-साल कोयला- उत्पादन में वृद्धि और पर्याप्त कोयला-भंडार की उपलब्धता के आलोक में, आयात रोकने की पहल के तहत, वेकोलि अन्य निजी विद्युत् उपभोक्ताओं को भी कोयला-आपूर्ति में सक्षम है।

वेकोलि ने कोविड-19 के दौरान कोयला-नीलामी में सुविधा की पेशकश की



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2W3le4b
via

No comments