Breaking News

ग्राहक अधिनियम का उल्लंघन ,FDA प्रशासन नदारद :शाहिद शरीफ़

Nagpur Today : Nagpur News

करोना लॉकडाउन को आज एक माह बीत चुका है इस अंतराल में शाहिद शरीफ़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी,एडु फ़ास्ट चाइल्ड फ़ाउंडेशन,की ओर से लगातार नागरिकों की मदद के लिए क्रान्ति माय स्तर पर कार्य कर रहे हैं पका हुआ भोजन और राशन दुकान द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की परिस्थिति और मंझोले दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से लॉकडाउन का फ़ायदा उठाकर ग्राहकों को एक्सपायरी डेट,की सामग्री बेची जा रही है और इसका शिकार वे स्वयं भी हुए APPi ड्रिंक्स दो क्रेट जिसमें 20 पैकेट एक्सपायर दिए गए और इसी तरीक़े से बिस्किट और रोज़मर्रा की ज़िंदगी के लिए ख़रीदे जाने वाले पदार्थ भी ग्राहकों को भेज दिए जा रहे हैं

मामला यहीं तक नहीं थमा की MRP से अधिक माल भी बेचा जा रहा है सिगरेट दस वाली 30 रुपये तक भी बेची गई,शराब भी ब्लैक मार्केटिंग में 200 रुपये वाली हज़ार रुपये तक बिक्री,सरकार ने राशन दुकानदारों द्वारा कांची मारने वालों के विरुद् मामला दर्ज करने के बजाए उल्टा उनके शरण में अधिकारी खड़े हो गए और दूसरी ओर जान से मारने की धमकी राशन दुकानदारों द्वारा समाज सेवियों को दी जा रही है और रंगे हाथों पकड़े गए राशन दुकानदारों के वीडियो फ़ेसबुक से हटाने की माँग की जा रही है और कहा जा रहा है “नहीं तो जान गंवानी पड़ेगी”

इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच के श्री भरने को दी जा चुकी है।आज भी ग्राहकों को अनाज उनके अधिकार स्वरूप प्राप्त नहीं हो रहा है
नियमानुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग,खाद् यएवं औषधि तथा नापतौल विभाग इन विभागों की ज़िम्मेदारी होती है

नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की लेकिन ये विभाग कोरोना का बहाना बनाकर अपने अधिकारों से हाथ झटक रहे हैं।

ग्राहक अधिनियम का उल्लंघन ,FDA प्रशासन नदारद :शाहिद शरीफ़



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3cF5IkM
via

No comments