Breaking News

सांसद सुनील मेंढे ने पीएम केयर्स फंड में दिए 1 करोड़

Nagpur Today : Nagpur News

गोंदिया : कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए गोंदिया- भंडारा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनील मेंढे ने पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से तथा व्यक्तिगत तौर अपनी 1 माह की वेतन राशि 1 लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में दी है इस संबंध में उन्होंने 30 मार्च को पत्र लिखकर कहा है -इस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश को एकजुटता के साथ आगे आने की जरूरत है।

संसद सुनील मेंढे ने दोनों जिलों की ग्राम पंचायतों हेतु 25 – 25 लाख सोंपे
कोरोना वायरस के संकट से निपटने हेतु सांसद सुनील मेंढे ने गोंदिया- भंडारा जिले की ग्राम पंचायतों हैतु 25 -25 लाख इस तरह कुल 50 लाख की राशि एमपी फंड से प्रदान की है। इस संदर्भ में गोंदिया- भंडारा जिलाअधिकारी को 27 मार्च को पत्र लिखकर खासदार स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम निधि से प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के तहत कीटनाशक व अन्य स्वास्थ्य उपकरण इस राशि निधि से खरीदने के निर्देश दिए हैं।

आमजन को भी चाहिए कि अपने आसपास साफ -सफाई रखें और घरों में रहें , घर से बाहर ना निकलें, शासन के आदेशों का पालन करें ऐसी अपील सांसद सुनील मेंढे की ओर से जारी की गई है।

रवि आर्य

सांसद सुनील मेंढे ने पीएम केयर्स फंड में दिए 1 करोड़



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3bHj7Io
via

No comments