Breaking News

Coronavirus के खौफ के बीच राहत भरी ख़बर, चीन में ठीक हुए करीब 90% संक्रमित मरीज

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच चीन से एक राहत भरी ख़बर आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार चीन में लगभग 89 प्रतिशत कोरोना वायरस मामलों में लोग ठीक होकर अस्पताल से छूट चुके हैं.

पिछले साल दिसंबर में प्रकोप की शुरुआत के बाद से देश में दर्ज किए गए 81,093 मामलों में से 72,703 ठीक हो चुके हैं, जबकि इस समय अस्पतालों में केवल 5,120 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.इस बीच चीन में कोरोना वायरस के कोई घरेलू मामले सामने नहीं आ रहे हैं. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस के नए घरेलू मामलों की सूचना नहीं है, लेकिन 39 विदेशी संक्रमणों की पुष्टि की है, जिससे चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,270 हो गई है. चीन फिलहाल देश-विदेश से आने वाले लोगों को कड़ाई से रोकने की कोशिश कर रहा है.

चीन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 22 मार्च को 12 बजे तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को चीनी मुख्य भूमि और झिंजियांग उत्पादन और निर्माण कोर पर 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 81,093 मामलों की पुष्टि की गई है और 3270 लोगों की मौत हुई है. यहां 72,703 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Coronavirus के खौफ के बीच राहत भरी ख़बर, चीन में ठीक हुए करीब 90% संक्रमित मरीज



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3blRK6m
via

No comments