किसानों के भारत बंद में शामिल रहेंगे नागपुर की गुरुद्वारा कमेटी और ट्रकर्स यूनिटी
नागपुर– दिल्ली में 12 दिनों से चल रहाकिसान आंदोलन अभी भी रुक नहीं रहा है. सरकार के साथ किसान संघटनो की चर्चा किसी भी स्तर पर नहीं पहुंची है. तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद की घोषणा की है.
इस आव्हान पर नागपुर के गुरुद्वारा कमेटी और नागपुर शहर ट्रकर्स यूनिटी ने समर्थन दिया है. इसे लेकर बाबा बुढ्ढाजी नगर गुरुद्वारा कमेटी और ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस कमेटी की नागपुर इकाई शहर यूनिटी ट्रकर्स की बैठके हुई है.
इन बैठकों में 8 दिसंबर के आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया गया है. 8 दिसंबर को ऑटोमोटिव चौक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और ट्रांसपोर्ट व्यापार भी बंद रहेगा . नागपुर में कई और संघटनों ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.
किसानों के भारत बंद में शामिल रहेंगे नागपुर की गुरुद्वारा कमेटी और ट्रकर्स यूनिटी
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3lYfkLL
via
No comments