Wednesday, 30 September 2020

Nagpur gets new DCP, 6 ACPs; Maknikar, Khedekar shuffled within city

Nagpur Today : Nagpur News

Nagpur: In line with the spate of reshuffle in police departments across Maharashtra, IPS Lohit Matani has been transferred to Nagpur as Deputy Commissioner of Police. Matani who was the Commander of State Reserve Police Force (SRPF) will lead Nagpur police as new DCP, a notification released by the Home Ministry stated on Wednesday night.

Besides, few reshuffles also happened within Nagpur city as well. The current Zone III DCP, Rahul Maknikar has been transferred as new Additional Superintendent of Police, Nagpur Rural and DCP Economic Offence Wing and Cyber, Shweta Khedekar, has been appointed as new Superintendent, Highway Safety Patrol.

Vikas Naik, Ganesh Birajdar, Prerana Katte, Shashikiran Kashid, Priya Dhakne and Bhimrao Nalavde are set to succeed Nagpur Assistant Commissioner of Police.

Nagpur gets new DCP, 6 ACPs; Maknikar, Khedekar shuffled within city



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/36nXFca
via

Horoscope Today 1 October Aaj Ka Rashifal : देखें महीने का पहला दिन आप सभी राशियों के लिए कैसा है

Nagpur Today : Nagpur News

मेष:
Horoscope Today, आज का राशिफल 1 अक्टूबर दिन गुरुवार को चंद्रमा का संचार दिन रात गुरु की राशि मीन में हो रहा है। यहां चंद्रमा पर सूर्य की सीधी दृष्टि रहेगी साथ ही गजकेसरी योग भी आज बना रहेगा। इन ग्रह योगों के बीच अक्टूबर महीने का पहला दिन किन-किन राशियों के लिए शुभ मंगलकारी है आइए देखें, क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे….

छात्रों के लिए यह समय बेहतर है, अपने काम पर फोकस रखकर मेहनत करें। कारोबारियों के कार्य में विविधिता आएगी, साथ ही रोजगार के क्षेत्र में सम्मान प्राप्त होगा। परिवार में छोटी-मोटी टेंशन रहेगी, जिसके कारण मानसिक तनाव हो सकता है। किसी परिचित के माध्यम से व्यवसाय को विस्तार करने में मदद मिलेगी। सांयकाल के समय माता-पिता के साथ संबंध मधुर रहेंगे और संतान की उन्नति होगी। भाग्य 84 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

वृषभ:
कार्यक्षेत्र में आज दिन व्यस्त रहेंगे, ऑफिस में साथियों की मदद से प्रोजेक्ट पूरा होगा। सरकारी अधिकारियों की मदद से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। व्यवसाय में कोई भी कॉन्ट्रैक्ट करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। निवेश का फायदा आज उठाया जा सकता है। छात्रों को नया ज्ञान और अनुभव प्राप्त होगा। सांयकाल के समय ऑफिस में साथ काम करने वालों की वजह से मन अशांत होगा। भाग्य 82 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

मिथुन:
कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। निवेश करने के लिए दिनभर मौके प्राप्त होंगे। छात्र ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में लगाएंगे तो फायदा मिलेगा। पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण रहेगा। माता से कुछ मतभेद हो सकते हैं। लव लाइफ के लिए समय अच्छा है। जीवनसाथी के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। पारिवारिक बिजनस में पिता का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। भाग्य 85 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

कर्क:
ऑफिस में गुप्त शत्रु भी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे, जिससे वह कुछ समय के लिए सिर नहीं उठा पाएंगे। हालांकि कोई रिस्क वाला कदम न उठाएं। व्यापारिक वर्ग नए उत्पादन को व्यापार में शामिल करेंगे। पारिवारिक संपत्ति में इजाफा होगा। छात्रों को नए अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य 86 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

सिंह:
भाइयों के सहयोग से लाभ की स्थितियां आएंगी। ऑफिस में अधिकारियों और साथ काम करने वालों का सहयोग और सम्मान प्राप्त होगा। नया आइडिया हो तो फौरन आगे बढ़ें कार्यक्षेत्र में फायदा जरूर होगा। रिश्तेदारों से साथ संबंधों में मधुरता आएगी। दोस्तों का साथ फायदेमंद साबित होगा। परिवार में किसी सदस्य के साथ बहसबाजी हो सकती है। भाग्य 84 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

कन्या:
आज का दिन काफी व्यस्त वाला रहेगा। ऑफिस में एकाग्रता से किए गए काम का फायदा होगा और खुशी भी मिलेगी। पुरानी टेंशन की किसी बड़े आदमी के हस्तक्षेप से कम हो जाएगी। मित्रों की मदद करेंगे तो आपकी मदद के लिए भी लोग आगे आएंगे। ईमानदारी के साथ आज जो भी काम करेंगे, वह फलदायक साबित होगा। दैनिक व्यवसायियों को व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। भाग्य 82 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

तुला:
सुबह से आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। फोन के जरिए आपको खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। ऑफिस में साथ काम करने वाले साथी भी टीमवर्क से खुश होंगे। हालांकि आज लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें। कुटुंब में आपकी नई पहचान बनेगी। परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखेंगे और उनकी जरूरतों को भी पूरा करेंगे। भाग्य 85 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

वृश्चिक:
दिन के पहले हिस्से में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। घूमने-फिरने का भी मौका मिलेगा। हालांकि अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। माता से विशेष सहयोग प्राप्त होगा। सांयकाल के समय किसी समारोह में शामिल सकते हैं। जहां आपकी बड़े लोगों से मुलाकात होगी। जिनकी मदद से किसी खास काम की चिंता भी समाप्त होगी। भाग्य 82 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

धनु:
सामाजिक क्षेत्र का विस्तार होगा और ख्याति में भी इजाफा होगा। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और आपकी इच्छाएं भी पूरी होंगी। घूमने-फिरने से आपके कई कार्य बन जाएंगे। ऑफिस में आज किसी से बहस न करें। राजनीतिक लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। फाइनेंस से जुड़े कामों में किसी की सलाह लेनी पड़ सकती है, जिसका फायदा आपको होगा। परिवार में किसी सदस्य से सुखद समाचार प्राप्त होगा। भाग्य 86 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

मकर:
आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। परिवार में किसी से अनबन ना हो, इस बात का ध्यान रखें। कामकाज में आपकी स्थिति बेहतर होगी। बिजनस में आज मुनाफे की आशा रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। दिनभर काम के कई अवसर प्राप्त होंगे लेकिन कौन से काम से आपको फायदा होगा, इसका ध्यान रखें। आर्थिक लाभ होगा लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें। किसी कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त होगा। भाग्य 80 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

कुंभ:
ऑफिस में टीमवर्क के साथ काम करने वाला दिन है। जिससे आपको रिजल्ट भी अच्छे मिलेंगे। आपसी बातचीत में नए आइडिया से फायदा होगा। विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए समय शुभ है। भाई-बहनों की मदद से पारिवारिक समस्या का अंत होगा। लव लाइफ में मानिसक शांति प्राप्त होगी। हालांकि नए निवेश के लिए अभी समय शुभ नहीं है। कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी। भाग्य 85 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।

मीन:
आज अटके हुए कार्य भी पूरे हो जाएंगे। व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्य में फायदा होगा। नए कार्य की रुपरेखा भी बनेगी। पारिवारिक बिजनस के विस्तार के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे। ससुराल पक्ष से संबंध मधुर होंगे। छात्र मेहनत ज्यादा करेंगे तो सुखद परिणाम मिलेंगे। अनावश्यक खर्चे कम करने से लाभ होगा और कोष में भी वृद्धि होगी। भाग्य 82 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।–

Horoscope Today 1 October Aaj Ka Rashifal : देखें महीने का पहला दिन आप सभी राशियों के लिए कैसा है



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/33fX3TK
via

भंडारा जिल्हयातील पूरग्रस्तांसाठी 43 कोटी निधी मंजूर

Nagpur Today : Nagpur News

– नागपूर विभागासाठी 162 कोटी 81 लाख निधी मंजूर

मदत व पुनर्वसन मंत्री विजय वड्डेटीवार यांची वचनपूर्ती

भंडारा : नागपूर विभागातील जिल्ह्यांमध्ये 30-31 ऑगस्ट तसेच 1 सप्टेंबर 2020 रोजी पूरस्थिती निर्माण झाली होती. या पूरिस्थितीमुळे सामान्य जनजीवन मोठ्या प्रमाणात विस्कळीत होऊन मालमत्तेचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले. तरी, नैसर्गिक आपत्तीमध्ये बाधित झालेल्या नागरिकांना विविध बाबींसाठी वाढीव दराने मदत देण्यासाठी मंत्रिमंडळाच्या मान्यतेने शासन निर्णय निर्गमित करण्यात आला असून मदत व पूनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार यांच्या पुढाकाराने राज्य आपत्ती प्रतिसाद निधी व राज्य शासनाच्या निधीमधून भंडारा जिल्हयातील पूरग्रस्तांसाठी 43 कोटी निधी मंजूर करण्यात आला आहे. नागपूर विभागातील पूरग्रस्त जिल्ह्यासाठी 162 कोटी 81 लाख 7 हजारचा निधी मंजूर करण्यात आला असून अशाप्रकारे पुरग्रस्थाना भरीव मदत करून मदत व पुनर्वसन मंत्री विजय वड्डेटीवार यांनी वचनपूर्ती केली आहे.

मध्य प्रदेशातील संजय सरोवर प्रकल्पातील पाण्याचा विसर्ग केल्यामुळे गोदीखुर्द प्रकल्पातील सर्व दरवाज्यांमधून 5 मीटर पर्यंत पाण्याचा विसर्ग करण्यात आला. यामुळे भंडारा, गडचिरोली, चंद्रपूर व नागपूर या जिल्ह्यात 1995 साली ओढावलेल्या पूरापेक्षाही मोठ्या प्रमाणात पूर पपरिस्थिती निर्माण होऊन अनेक गावांत, शेतामध्ये पाणी शिरल्याने नागरिकांचे, शेतकऱ्यांचे प्रचंड नुकसान झाले. या दाहक व भीषण परिस्थितीची माहिती मिळताच राज्याचे मदत व पुनर्वसन, आपत्ती व्यवस्थापन मंत्री विजय वडेट्टीवार यांनी पूरग्रस्त भागाची पाहणी करून नागरिकांसोबत थेट संवाद साधण्यासाठी नियोजित सर्व दौरे रद्द करून तातडीने चंद्रपूर, गडचिरोली, भंडारा व नागपूर जिल्ह्याचा दौरा केला. या चारही जिल्हयातील पूरग्रस्त भागाची पाहणी करताना वडेट्टीवार यांनी पूरग्रस्तांच्या मदतीसाठी महाविकास आघाडी सरकार पुरग्रस्तांच्या पाठीशी असल्याचे आश्वासन दिले होते. दौऱ्यादरम्यान मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे, उपमुख्यमंत्री तथा अर्थमंत्री अजित पवार यांच्याशी दुरध्वनीव्दारे चर्चा करून पुरग्रस्तांना तातडीच्या मदतीची विनंती केली होती.या अनुषंगाने आजच महसूल व वन विभागाने निधी मंजूरीचा शासन निर्णय निर्गमीत केला.

नागपूर विभागातील 6 जिल्हयातील मत्स्य बोटी व जाळ्यांसाठी तसेच मत्स्यबीज शेतीसाठी सहाय्य व मदत, मृत व जखमी व्यक्तींच्या कुटुंबीयांना मदत तसेच नैसर्गिक आपत्तीमध्ये पूर्णता: घराची क्षती झाली असल्यास कपडे, भांडी व घरगुती वस्तूंकरीता, शेतपिकांच्या नुकसान, मृत जनावर, व घराची अंशता: पडझड झालेली कच्ची किंवा पक्की घरं, नष्ट झालेल्या झोपड्या आणि गोठ्याचे नुकसान, कारागीर, बारबलुतेदार, दुकानदार व टपरी धारकांना मदत, जमिनीतील वाळू, चिकन माती क्षार काढून टाकण्यासाठी शेतकर्याना सहायय तसेच नदीच्या रूपांतरामुळे झालेले जमिनीच्या नुकसानीसाठी शेतकऱ्यांना सहाय्य, मोफत केरोसीन वाटपासाठी साहाय्य उपलब्ध करून देण्यासाठी एकूण 162 कोटी 81 लाख 7 हजारचा निधी मंजूर करण्यात आला आहे.

नागपूर जिल्हयासाठी 45 कोटी 17 लाख 79 हजार, वर्धा 69 लाख, भंडारा 4 हजार 243 लाख 53 हजार, गोंदीया 1 हजार 232 लाख 40 हजार, चंद्रपूर 3 हजार 781 लाख 6 हजार व गडचिरोली जिल्हयासाठी 2 हजार 437 लाख 29 हजार रूपये निधी मंजूर झाला आहे. नागपूर दौऱ्यावर असतांना दिलेला शब्द श्री. वडेट्टीवार यांनी शासन निर्णय निर्गमित करून पूर्ण केला आहे.

भंडारा जिल्हयातील पूरग्रस्तांसाठी 43 कोटी निधी मंजूर



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3imXsbo
via

मास्क न लावणा-या २४५ नागरिकांकडून दंड वसूली

Nagpur Today : Nagpur News

आतापर्यंत ९०८६ व्यक्तिं विरुध्द कारवाई

नागपूर : नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाचे जवानांनी बुधवार (३० सप्टेंबर) ला मास्क शिवाय फिरणा-या बेजबाबदार २४५ नागरिकांविरुध्द कारवाई केली असून त्यांच्याकडून प्रत्येकी रुपये ५०० प्रमाणे १ लक्ष २२ हजार ५०० रुपयांचा दंड वसूल केला. मागील काही दिवसात शोध पथकांनी ९०८६ नागरिकांविरुध्द कारवाई करुन रु. २९,०२,०००/- चा दंड वसूल केला आहे.

लक्ष्मीनगर झोन अंतर्गत ५६, धरमपेठ झोन अंतर्गत ५०, हनुमाननगर झोन अंतर्गत २०, धंतोली झोन अंतर्गत २२, नेहरुनगर झोन अंतर्गत १८, गांधीबाग झोन अंतर्गत १४, सतरंजीपूरा झोन अंतर्गत १७, लकडगंज झोन अंतर्गत १५, आशीनगर झोन अंतर्गत १४, मंगळवारी झोन अंतर्गत १४ आणि मनपा मुख्यालयात ५ जणांविरुध्द बुधवारी ही कारवाई शोध पथकाचे प्रमुख विरसेन तांबे यांच्या मार्गदर्शनात करण्यात आली. ५०० रुपये प्रमाणे आतापर्यंत ३६१६ बेजबाबदार नागरिकांकडून रु १८ लक्ष ८ हजार वसूल करण्यात आले आहे.

नागपूरात रुग्णांची संख्या सतत वाढत आहे तसेच मृतांची संख्या पण वाढत चालली आहे. यावर नियंत्रण करण्यासाठी महानगरपालिकेचे उपद्रव शोध पथक दररोज दहा ही झोनमधील मास्क शिवाय फिरणा-या बेजबाबदार नागरिकांविरुध्द कारवाई करत आहे. नागरिकांना कोरोनापासून वचक करण्यासाठी मास्क लावणे, सामाजिक अंतराचे पालन करणे, हात स्वच्छ धुणे इ. ची सूचना नागपूर मनपा व्दारे वारंवार केली जात आहे. कोरोनाचा वाढता संसर्ग लक्षात घेता मास्क न वापणा-या नगारिकांना बचक बसावा व त्याची प्रभावी अंमलबजावणी व्हावी यादृष्टीने ही दंडाची रक्कम १५ सप्टेंबर पासून ५०० रुपये करण्यात आली आहे. तरीसुध्दा नागरिक मास्क शिवाय फिरत आहेत.

मास्क न लावणा-या २४५ नागरिकांकडून दंड वसूली



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3cNt74H
via

जिल्हास्तरावर कृषी न्यायालय स्थापन करण्याच्या हालचालींना वेग

Nagpur Today : Nagpur News

·विधानसभा अध्यक्ष, नाना पटोले आणि कृषी मंत्री दादाजी भुसे यांची बैठक
·तातडीने प्रारुप तयार व्हावे यासाठी कृषी सचिवांच्या अध्यक्षतेखाली समिती

भंडारा : सदोष व निकृष्ट बियाणे, खते आणि पिकविमा यासंदर्भातील प्रश्नांना शेतकऱ्यांना दरवर्षी सामोरे जावे लागते. यासाठी भारतीय संविधानातील 323 बी (2) (जी) प्रमाणे न्यायाधिकरण तसेच जिल्हास्तरावर कृषी न्यायालय स्थापन करण्यासंदर्भात महत्वपूर्ण चर्चा आज विधानभवन, मुंबई येथे विधानसभा अध्यक्ष, नाना पटोले आणि कृषी मंत्री, दादाजी भुसे यांच्या प्रमुख उपस्थितीत झालेल्या बैठकीत करण्यात आली असे न्यायाधिकरण,जिल्हा स्तरावर कृषी न्यायालय स्थापन करणारे महाराष्ट्र हे देशात पहिले राज्य ठरेल. यामुळे शेतकऱ्यांच्या समस्यांचे निराकारण प्राधान्याने करता येईल, असा विश्वास विधानसभा अध्यक्ष श्री.नाना पटोले यांनी व्यक्त केला.

विधानमंडळ, मुंबई येथे भारतीय संविधानातील 323 बी (2) (जी) प्रमाणे शेतकरी हितासाठी न्यायाधिकरण स्थापन करण्यासाठी उच्चस्तरीय बैठकीत विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले बोलत होते. यावेळी राज्याचे कृषी मंत्री दादाजी भुसे, आमदार नरेंद्र भोंडेकर, माजी आमदार वीरेंद्र जगताप, कृषी विभागाचे सचिव एकनाथ डवले, कृषी विभागाचे आयुक्त धीरजकुमार, विधानमंडळाचे सचिव राजेंद्र भागवत, विधी व न्याय विभागाचे भूपेंद्र गुरव, किसान काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष देवानंद पवार,डॉ संजय लाखे-पाटील, यासह अन्य मान्यवर उपस्थित होते. या बैठकीत कृषी सचिव एकनाथ डवले यांच्या अध्यक्षतेखाली विधी व न्याय विभागाचे अधिकारी आणि विषयतज्ञ यांची समिती स्थापन करण्यात यावी, या समितीने 15 दिवसाच्या आत यासंदर्भातील प्रारूप तयार करावे, असे निर्देश यावेळी विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले यांनी दिले. प्रारुप तयार करताना सर्व बाजूंचा, मुद्यांचा सखोल परामर्श घेण्यात यावा अशी सूचना कृषी मंत्री, दादाजी भुसे यांनी केली.

बी-बीयाणे, खते आणि पिकविमा यासाठी स्वतंत्र न्यायाधिकरण, जिल्हास्तरावर कृषी न्यायालये स्थापित करुन शेतकऱ्यांच्या समस्या लवकरात लवकर सोडविता येतील, असे विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले यांनी यावेळी सांगितले.

जिल्हास्तरावर कृषी न्यायालय स्थापन करण्याच्या हालचालींना वेग



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/36ic3m9
via

आज से बदल जाएंगे ट्रैफिक के नियम, जानें- जब पुलिसवाले रोकें तो क्या करें?

Nagpur Today : Nagpur News

पहली अक्टूबर के कई बड़ बदलाव होने जा रहे हैं. खासकर गुरुवार से आप ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर डिजिटल डॉक्यूमेंट्स दिखाकर आगे बढ़ सकते हैं. अब वाहन के साथ में ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स साथ रखने की अनिवार्यता नहीं होगी.

दरअसल, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में काम करते हुए मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन किया है. जिसके तहत अब मंत्रालय 1 अक्टूबर 2020 से बदले हुए नियम लागू करने जा रहा है. ऐसे में अब गुरुवार से आपको अपनी कार, बाइक या फिर अन्य किसी वाहन के साथ जरूरी दस्तावेज साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी.

चालक अब अपने वाहन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स Digi-locker या m-parivahan में स्टोरेज कर सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर डिजिटल माध्यम से दिखाने की छूट होगी. यानी अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी हार्ड कॉपी की मांग नहीं करेंगे.

अगर किसी वाहन संबंधी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल वैलिडेशन पूरा हो गया है तो उन्हें फिजिकल रूप में कोई डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं होगी. इसमें वो मामले भी शामिल होंगे, जिसमें नियमों में उल्लंघन के बाद डॉक्यूमेंट्स जब्त करने की जरूरत होती है.

इसके अलाव ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को ई-चालान भी सरकार के डिजिटल पोर्टल के माध्यम से जारी किया जाएगा. यही नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने के बाद डिजिटल पोर्टल पर रिपोर्ट करना होगा. सरकार चाहती है कि किसी भी वाहन की चेकिंग बार-बार नहीं की जाए, जिससे सड़क चलते ड्राइवरों की परेशानी कम होगी.

मंत्रालय का कहना है कि नए नियमों के बाद ट्रैफिक उल्लंघन के मामलों को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा. जिसमें अथॉरि​टीज और ड्राइवर के व्यवहार को भी रिकॉर्ड में रखा जाएगा. जिसमें जांच का टाइम स्टैम्प, पुलिस अधिकारी का यूनिफॉर्म सहित पहचान पत्र का रिकॉर्ड भी पोर्टल पर अपडेट होगा. ट्रैफिक के नए नियम के दायरे में अधिकृत अधिकारी भी आएंगे.

इसके अलावा एक खास नियम एक अक्टूबर से बदल रहा है. मंत्रालय ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन्स के इस्तेमाल करने के नियमों में भी संशोधन किया है. ड्राइविंग के दौरान मोबाइल या अन्य हैंडहेल्ड डिवाइस का इस्तेमाल केवल रूट नेविगेशन के लिए होगा. साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि रूट नेविगेशन के समय पूरा ध्यान ड्राइविंग पर ही हो.

इसके अलावा फोन का इस्तेमाल करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है. यह भी साफ किया गया कि ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात करते हुए पकड़े जाने पर 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.

अब लाइसेंस, आरसी भी आप घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते हैं. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब आधार कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, लाइसेंस का नवीनीकरण, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और इनसे जुड़े दस्तावेज में पता बदलने के लिए होगा.

आज से बदल जाएंगे ट्रैफिक के नियम, जानें- जब पुलिसवाले रोकें तो क्या करें?



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3n5tiwN
via

माझे कुटुंब माझी जबाबदारी मोहिमेत 4 लाख 85 हजार नागरिकांचे सर्व्हेक्षण

Nagpur Today : Nagpur News

· 292 व्यक्ती संदर्भित
·868 पथके कार्यरत

भंडारा : प्रभावी कोविड-19 नियंत्रणासाठी नविन जीवनशैली पद्धतीचा अवलंब करण्यास अधिकाधिक व्यक्तींना प्रेरीत करण्यासाठी जिल्हयात “माझे कुटुंब माझी जबाबदारी” मोहिम प्रभावीपणे राबविण्यात येत असून आतापर्यंत 4 लाख 85 हजार 874 व्यक्तींचे सर्व्हेक्षण करण्यात आले. यासाठी जिल्हयात 868 पथके कार्यरत आहेत. सर्व्हेक्षणा दरम्याण 292 व्यक्तींना संदर्भित करण्यात आले.

माझे कुटुंब माझी जबाबदारी मोहिमेत आरोग्य पथक घरोघरी जाउन नागरिकांची आरोग्य तपासणी करीत आहेत. सदर पथके कुटुंबांना भेटी देउन वैयक्तिक, कोटुबिक व सार्वजनिक जीवनात प्रतिबंधत्मक खबरदारी घेण्याबाबतची त्रिसुत्री आवश्यक असल्याचे महत्व नागरिकांना या मोहिमेत पटवून देत आहेत.

तालुका निहाय सर्व्हे करण्यात आलेल्या नागरिकांची संख्या खालील प्रमाणे
जिल्हयात को-मॉरबिड रूग्णांची संख्या 25 हजार 972 आहे. तसेच संदर्भित केलेल्या रूग्णांची संख्या जिल्हयात 67 असुन त्यापैकी 4 रूग्ण सर्व्हेदरम्यान पॉझेटिव्ह आढळले. सर्व संशयित व्यक्तिंनी कोविड-19 ची तपासणी करून घ्यावी, असे आवाहन जिल्हाधिकारी संदीप कदम यांनी केले आहे.

माझे कुटुंब माझी जबाबदारी मोहिमेअंतर्गत आशा कार्याकर्तीव्दारे सर्व्हेक्षणामध्ये घरांना भेटी देतांना लोकांशी संवाद साधुन सदर मोहीमेची सेल्फी काढण्यात येऊन मोहिमे संबंधी व कोविड-19 संबंधी माहिती कळविण्यात येते.

लोकप्रतिनिधी, खाजगी रूग्णालय व आशा स्वयंसेविका यांचा या मोहिमेसाठी सहभाग घेतला जात आहे. “माझे कुटुंब माझी जबाबदारी” ही मोहिम कोविड-19 साठी नियंत्रणासाठी अत्यंत महत्वाची आहे. त्यामुळे जिल्हयात मोहिमेची अंमलबजावणी काटेकोरपणे होईल, असा विश्वास जिल्हाधिकाऱ्यांनी व्यक्त केला.

माझे कुटुंब माझी जबाबदारी मोहिमेत 4 लाख 85 हजार नागरिकांचे सर्व्हेक्षण



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/36lBDqb
via

आता प्रत्येक झोनमध्ये फिरते कोव्हिड चाचणी केंद्र

Nagpur Today : Nagpur News

महापौर आणि आयुक्तांच्या हस्ते १२ बसेसचे लोकार्पण : नागरिकांच्या सुरक्षेसाठी ‘आपली बस’मध्ये परिवर्तन

नागपूर : नागपूर शहरातील जास्तीत – जास्त नागरिकांची कोव्हिड चाचणी व्हावी यासाठी नागरिकांना त्यांच्या परिसरात सहजतेने चाचणीची सुविधा उपलब्ध करुन देणे गरजेचे होते. त्याकरिता मनपातर्फे प्रत्येक झोनमध्ये फिरत्या कोव्हिड चाचणी केंद्राची सुविधा करण्यात आली आहे. नागरिकांच्या सुरक्षेच्या दृष्टीने मनपाच्या ‘आपली बसचे’ ढाच्यामध्ये किरकोळ परिवर्तन करून त्या बसेस ‘फिरते कोव्हिड चाचणी केंद्र’ म्हणून तयार करण्यात आल्या आहेत. अशा १२ बसेस सध्या सज्ज असून त्याचे महापौर संदीप जोशी व मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. यांनी बुधवारी (ता.३०) हिरवी झेंडी दाखवून रवाना केले.

याप्रसंगी स्थायी समिती सभापती विजय (पिंटू) झलके, सत्तापक्ष नेते संदीप जाधव, विरोधी पक्षनेते तानाजी वनवे, परिवहन समिती सभापती नरेंद्र (बाल्या) बोरकर, नागपूर सुधार प्रन्यासच्या सभापती शीतल उगले-तेली, मनपा अतिरिक्त आयुक्त सर्वश्री जलज शर्मा, राम जोशी, संजय निपाने, परिवहन व्यवस्थापक शकील नियाजी, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.संजय चिलकर, सहायक आरोग्य अधिकारी डॉ.भावना सोनकुसळे, डॉ.विजय जोशी, डॉ.सागर नायडू, डॉ.शुभम मनगटे, परिवहन विभागाचे प्रशासकीय अधिकारी रवींद्र पागे, अरुण पिपरूडे आदी उपस्थित होते.

यावेळी बोलताना महापौर संदीप जोशी म्हणाले, आज शहरातील कोरोना बाधित रुग्णांची संख्या कमी होत आहे. मात्र धोका कमी झाला नाही. त्यामुळे चाचणीची संख्या वाढविणे आवश्यक आहे. अनेक लोक काही आजार, वृद्धापकाळ किंवा अन्य कारणाने चाचणी केंद्रावर चाचणीसाठी जाउ शकत नाही अशांसाठी या कोव्हिड चाचणी बसेस फायदेशीर ठरणार आहेत. नागपूर शहरातील कोणत्याही व्यक्तीने कोरोनाची लक्षणे लपवू नये, त्यांची वेळीच चाचणी होउन उपचार सुरू व्हावेत यादृष्टीने हा पुढाकार घेण्यात आला आहे. राज्य शासनाच्या ‘माझे कुटुंब माझी जबाबदारी’ या अभियाना अंतर्गत शहरातील नागरिकांचे सर्वेक्षण सुरू असून त्यात एखाद्याला लक्षणे आढळल्यास त्यांची त्वरीत चाचणी करण्यास या बसेस महत्वाची भूमिका बजावणार आहेत. शहरातील दहाही झोनमध्ये प्रत्येकी एक बस उपलब्ध असून स्थानिक नगरसेवक व लोकप्रतिनिधींच्या सहकार्याने चाचणी केली जाणार आहे. शहर बसचा उपयोग कोव्हिड चाचणी केंद्रासाठी करणारी नागपूर महानगरपालिका ही राज्यातील पहिली महानगरपालिका असल्याचेही त्यांनी यावेळी सांगितले.

आयुक्त राधाकृष्णन बी. यांनी यावेळी प्रत्येक नागरिकांनी लक्षणे न लपवता तातडीने चाचणी करण्याचे आवाहन केले. आजघडीला नागपूर शहरात ५५ कोव्हिड चाचणी केंद्र सुरू करण्यात आले आहेत. हे सर्व चाचणी केंद्र आणि शहरातील इतर खाजगी लॅबमधून दररोज सुमारे ६ हजार चाचण्या केल्या जात आहेत. राज्य शासनाच्या ‘माझे कुटुंब माझी जबाबदारी’ या अभियाना अंतर्गत आता शहरातील नागरिकांना त्यांच्या घराजवळ परिसरातच कोव्हिडची चाचणी करता यावी यासाठी या कोव्हिड चाचणी बसेसची व्यवस्था करण्यात आली आहे. नागपूर महानगरपालिकेद्वारे यापूर्वी एका रुग्णवाहिकेमध्ये फिरते चाचणी केंद्र तयार करण्यात आले होते त्यानंतर प्रभावती ओझा स्मृती फिरते कोव्हिड चाचणी केंद्र रामकिशन ओझा यांच्यातर्फे उपलब्ध करून देण्यात आले आहे.

मनपाकडे आधी हे दोन फिरते चाचणी केंद्र उपलब्ध होते. आता परिवहन विभागाच्या सहकार्याने यामध्ये १२ केंद्रांची भर पडली आहे. अश्याप्रकारे शहरात एकूण १४ फिरते कोव्हिड चाचणी केंद्र नागरिकांच्या सुविधेसाठी उपलब्ध करण्यात आले आहेत. यासाठी ‘आपली बस’ सेवेतील मिनी बसमध्ये परिवर्तन करण्यात आले आहे. सध्या प्रत्येक झोनमध्ये एक बस उपलब्ध करून देण्यात आली असून नागरिकांच्या सुविधेनुसार पुढील निर्णय घेण्यात येणार आहे, असेही आयुक्तांनी सांगितले.

बसमधून एकावेळी दोघांची चाचणी
‘आपली बस’मध्ये परिवर्तन करून तयार करण्यात आलेल्या कोव्हिड चाचणी केंद्रामधून एकावेळी दोन जणांची चाचणी केली जाणार आहे. यासाठी बसमध्ये दोन डॉक्टर, एक नर्स आणि एक स्वच्छता कर्मचारी नियुक्त करण्यात आले आहेत. बसमधून रुग्ण आणि डॉक्टरांचा प्रत्यक्ष संपर्क न येता चाचणी करण्याची व्यवस्था करण्यात आली आहे. बसमध्ये मुख्यत: आरटीपीसीआर चाचणी करण्यात येणार आहे.

आता प्रत्येक झोनमध्ये फिरते कोव्हिड चाचणी केंद्र



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3inVIik
via

महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन, 5 अक्टूबर से 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे होटल, रेस्त्रां

Nagpur Today : Nagpur News

महाराष्ट्र समेत पूरे देशभर में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

पीटीआई के अनुसार, राज्य में 31 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही 5 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल्स, फूड कोर्ट्स, रेस्त्रां और बार को खोलने की अनुमति भी दी गई है।

महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन, 5 अक्टूबर से 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे होटल, रेस्त्रां



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2SaFoXd
via

‘ Hotel Radisson Blu ‘ पूरी सुरक्षा और नियमों के साथ 1 अक्टूबर से हो रहा है फिर शुरू

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर – कोविड-19 (Covid-19) में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण शहर के सभी होटल्स ( Hotels ) बंद थे. लेकिन अब पूरी सुरक्षा और इंतजाम (Security and Arrangements) के साथ फिर एक बार शहर के होटल ( Hotels ) री-ओपन ( Re-open ) हो रहे है. शहर के वर्धा रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू (Hotel Radisson Blu) 1 अक्टूबर ( 1 October ) गुरुवार ( Thursday ) से री-ओपन ( Re-open ) हो रहा है. इसकी पूरी तैयारियां होटल प्रबंधन ( Hotel Management ) की ओर से पूरी कर ली गई है. होटल रेडिसन ब्लू ( Hotel Radisson Blu ) में आनेवाले गेस्ट (Guests) के लिए कोरोना (Corona) से पूरी तरह से सुरक्षिता के इंतजाम ( ( Security and Arrangements ) और होटल स्टाफ के लिए भी जरुरी इंतजाम ( Necessary Arrangements ) किए गए है. सरकारी दिशानिर्देश ( Government guidelines ) के अनुसार ही होटल में सावधानी बरती जाएगी.

इस बारे में होटल रेडिसन ब्लू ( Hotel Radisson Blu ) के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट मैनेजर ( Executive Assistant Manager ) विकास पाल ( Vikas Pal ) ने जानकारी देते हुए बताया की हमारा होटल सिंगापुर से संचालित ( Govern ) होता है. उन्होंने कहा की कोविड-19 ( Covid-19 ) में मार्च के बाद 1 अक्टूबर ( 1 October ) से होटल खुल रहा है. उन्होंने कहा की होटल की एंट्री पर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था ( Sanitizer system ) की गई है. उनके अनुसार जितने भी टच पॉइंट ( Touch point ) है, उसको कम किया गया है. ऑटोमैटिक फुट ऑपरेटेड ( Automatic Foot Operated ) सैनिटाइजर की व्यवस्था ( Sanitizer System ) की गई है. ग्राहकों के लगेज ( Luggage ) को भी सेनिटाईज ( Sanitize ) किया जाएगा. होटल स्टाफ ( Hotel Staff ) का भी रोजाना टेम्परेचर ( Temperature) चेक किया जाएगा. होटल में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का पालन किया जाएगा. लिफ्ट ( Lift ) में केवल 2 ही लोग जा पाएंगे.

एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट मैनेजर ( Executive Assistant Manager ) विकास पाल ( Vikas Pal ) ने कहा की आरोग्य सेतु ऍप ( Arogya Setu App ) का सभी को उपयोग करना होगा. अगर कोई गेस्ट ( Guest ) रूम ( Room ) छोड़कर जाता है, तो 24 घंटों ( 24 hours ) तक वह रूम किसी को भी नहीं दिया जाएगा. उस रूम को पूरा सेनिटाईज ( Sanitize ) करने के बाद ही दूसरे गेस्ट ( Guest ) को उसे दिया जाएगा. उन्होंने बताया की रूम में रखे रिमोट ( Remote) के कवर ( Cover ) यूज़ एंड थ्रो ( Use and Throw ) रहेंगे. उपयोग के बाद लिफ्ट ( Lift ) की टच बटन ( Touch Button ) को भी सेनिटाईज ( Sanitize ) किया जाएगा. सुरक्षा ( Security ) को ध्यान में रखकर और सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के पालन के चलते होटल में बुफे ( Buffet ) का आयोजन नहीं होगा. गेस्ट ( Guest) को खाना (Food) उनके रूम में ही सर्वे किया जाएगा. होटल का स्टाफ ( Hotel Staff ) गेस्ट ( Guest ) के रूम में नहीं जाएगा, दरवाजे ( Door ) से ही खाना देगा.


गेस्ट ( Guest ) को रूम ( Room ) में किसी भी तरह से टीवी, एसी (Tv, Ac) की समस्या (Problem) होने पर उनकी वीडियो कॉल (Video Call) के द्वारा समस्या ( Problem ) सुलझाने ( Solving ) का प्रयास किया जाएगा, नहीं होने पर गेस्ट ( Guest ) को रूम ( Room) से निचे बुलाकर, फिर होटल के स्टाफ ( Hotel Staff ) को रूम में भेजा जाएगा.

गेस्ट ( Guest ) को उनकी गाडी ( Vehicle ) खुद ही पार्किंग ( Parking ) में पार्क ( Park ) करनी होगी. उन्होंने कहा की गेस्ट ( Guest ) के साथ जितना हो सके, उतना स्टाफ ( Staff ) का कांटेक्ट (Contact ) कम आए, यह प्रयास किया जाएगा. होटल ( Hotel ) में इम्यून बूस्टर ( Immune Booster ) खाद्य पदार्थ, खाना ( Food ) भी ग्राहकों की डिमांड ( Demand ) पर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा की एसजीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( SGS- India Pvt Ltd ) कंपनी का हमारे सभी होटल्स ( Hotels ) के साथ कॉन्ट्रैक्ट ( Contract ) है, कंपनी सभी होटल्स का ऑडिट ( Audit ) करती है, ताकि कोविड-19 ( Covid-19 ) में दिशा-निर्देशों ( Guidelines ) का पालन हो सके.

विकास पाल ( Vikas Pal ) ने बताया की होटल के री-ओपनिंग ( Re-opening ) के बाद सारे होटल में सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) रहेगी. होटल में कैशलेस ( Cashless ) को बढ़ावा दिया जाएगा. करेंसी नोट्स ( Currency Notes ), क्रेडिट कार्ड्स ( Credit Cards ) और रूम की चाबियों ( Room Keys ) को सेनिटाईज ( Sanitize ) करने के लिए होटल में यु-वी मशीन ( UV-Machine ) है, जिसका उपयोग किया जाएगा.

होटल के कैफेटेरिया ( Cafeteria ) में 80 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था है, लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के चलते, केवल 50 लोग ही बैठेंगे. मेनू कार्ड ( Menu Card ) में क्यू-आर ( Qr ) होता है, उसका उपयोग गेस्ट ( Guest ) कर सकते है, ताकि उसको हाथ लगाने से बचा जाए. रिसेप्शन ( Reception ) में स्टाफ फेस शील्ड ( Face shield ) पहनकर रहेंगे. सभी स्टाफ को हैंड ग्लोव्स ( Hand Gloves ) दिए जाएंगे. कटलरी भी ड्राई होकर, वाश होकर जाएगी. उन्होंने कहा की कोविड-19 ( Covid-19 ) में होटल में सावधानी के चलते गेस्ट रूम ( Guest Room ) में विजिटर ( Visitor ) के लिए मनाई होगी. नो-स्मोकिंग ( No smoking ) भी रहेगा. किसी भी तरह के बाहर के खाने की होटल में लाने की अनुमति ( Permission) नहीं रहेगी. उन्होंने बताया की रूम में गेस्ट ( Guest ) कपडे वाश नहीं कर सकते और दूसरे रूम के ( Guest ) से बात करने की भी मनाई रहेगी.

‘ Hotel Radisson Blu ‘ पूरी सुरक्षा और नियमों के साथ 1 अक्टूबर से हो रहा है फिर शुरू



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/33gL4Wk
via

Video : Covid-19 में भी नागपुरवासियो की मदद करने के लिए नागरिकों ने की Ocw की सराहना

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर- ओसीडब्ल्यू, ( ऑरेंज सिटी वाटर प्राइवेट लिमिटेड ) Ocw ( Orange City Water Private Limited ) द्वारा शहर के पिने के पानी के वितरण की जिम्मेदारी संभालने के बाद शहर में पानी के वितरण में काफी सुधार हुआ है. नागरिकों की समस्याओ का समाधान करने पर ही कंपनी का ध्यान रहा है. शहर में पानी की पाइपलाइन बदलने का कार्य हो, वाटर ट्रीटमेंट की बेहतर तकनीक हो, या फिर कस्टमर केयर हो, सभी तरह से ओसीडब्ल्यू ( Ocw ) ने 24 घंटे ( 24 x 7 ) अपनी सेवानागपुरवासियों को दी है. शहर के नागरिक ओसीडब्ल्यू ( Ocw ) के काम से और बेहतर सर्विस देने के कारण संतुष्ट है. अपनी सेवा बेहतर करने के लिए ( Ocw ) हमेशा ही प्रयासरत रही है.

प्रभाग 12 में रहनेवाले नागरिक रितेश निगम ने ‘ नागपुर टुडे ‘ ( Nagpur Today ) से ओसीडब्ल्यू ( Ocw ) के काम की सराहना करते हुए कहा की कंपनी ने हमेशा ही नागरिकों को सुविधा देने और नागरिकों को पानी की समस्या होने पर तुरंत उनका समाधान करने पर ध्यान दिया है. रितेश ने कहा है की कोविड़-19 ( Covid-19 ) और लॉकडाउन में भी कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर में फ़ोन करने पर तुरंत समस्या हल की जाती है.

Video : Covid-19 में भी नागपुरवासियो की मदद करने के लिए नागरिकों ने की Ocw की सराहना



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/344KxFO
via

The Hothur Foundation helping the helpless

Nagpur Today : Nagpur News

Hothur Foundation is promoted by Wahab group of companies, a name associated with diversified business in Karnataka. Mining industry business being their main-fold business, they follow the high quality systematic and scientific standards to protect the environment and conserve nature. They continuously strive to improve landscaping by planting and nurturing trees and thus adhere to the eco-friendly and sustainable mining methods.

The Wahab Group of companies always believes in “Giving back to the Society” has consciously on its own, embraced itself with the corporate Social Responsibilities (CSR). The Hothur Foundation, under the leadership of Hothur Shadab Wahab is aimed at addressing and uplifting of the economically backward by providing for basic amenities including quality educations, medical aid, maternity guidance, counseling, matrimonial aid for girls as well contribution to infrastructural growth through roads, education centers and bus shelters etc.

The Hothur Foundation also partners with other charitable institutions and corporate set up who share the common vision of a better life for the deserving. Shadab Wahab’s Hothur Foundation turns saviour for thousands .

Shadab Wahab has been spearheading various campaigns to spread awareness and help those who need of support. Last four months have been particularly challenging for many people, who, have been trying to make a living, stay safe or find a peaceful life.

Shadab Wahab, whose empathetic efforts have touched thousands of lives, has helped in aiding women who are suffering terrible domestic violence being stuck in an abusive household, and helping thousands of daily wage workers and their families financially , there has been nothing that Hothur Foundation has left incomplete.

So much so, besides understanding one’s physical limitations like hunger and shelter, Hothur Foundation has also given special attention to everyone’s mental health in the ongoing lockdown. The organisation has been on the mission to support all underprivileged people and provide them with necessities from the time lockdown started and have distributed thousands of hygiene kits so far to different villages .

Every acid attack survivor, who also doubles up as creative artisans in Hothur Foundation along with domestic abuse victims have been enrolled in Yoga sessions for one’s peaceful mental health. In the past too, Shadab Wahab has brought together different worlds together to present the unparallel talent acid attack survivors possess, giving them confidence to win at life. Providing them with excellent medical aid supporting them with rehabilitation camps cataract surgeries and financial support for the families who have faced gender violence .

Hothur foundation also collaborated with Sonu Sood and Shah Rukh Khan with his Meer Foundation in spreading awareness about SKIN BANKING for those who have faced acid attacks.

The Hothur Foundation helping the helpless



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3jguR8R
via

Student of Sharirik Shikshan Mahavidyalaya Koradi, Abdul Samad shines on IPL debut in Sunrisers Hyderabad win

Abdul Samad Faooq impressed everyone during his successful debut for Sunrisers Hyderabad against Delhi Capitals in the Dream11 Indian Premier League match at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Tuesday.

The 18-year-old all-rounder from Jammu and Kashmir Abdul Samad slammed an unbeaten 12 runs off 7 balls towards the end of the innings. The tall batsman hit a four and a six and finished with a strike rate of 171.

Samad, who excelled in the BCCI’s domestic cricket season last year for J&K, played a little cameo and helped Sunrisers Hyderabad reach a competitive total of 162 for 4 in 20 overs. He also held a very good catch to dismiss Delhi Capitals captain Shreyas Iyer off Rashid Khan’s bowling as Sunrisers Hyderabad registered their first win by upsetting Delhi Capitals by 15 runs.

Many would not believe but Sunrisers Hyderabad’s successful debutant Abdul Samad is a student of Sharirik Shikshan Mahavidyalaya, Koradi. He is a second year student of Bachelor of Physical Education (BPE). The three-year degree course is done after HSC. Samad did his HSC from Jammu but took admission for BPE course last year in Koradi. Although he has not attended the classes as he was thoroughly busy with his cricket schedule, his father Mohammad Farooq often comes to Nagpur and Koradi for doing the necessary formalities for his younger son’s academics.

“Yes Samad is a student of Sharirik Shikshan Mahavidyalaya, Koradi. We took admission for BPE last year. In fact, my elder son Tayyab Farooq is also doing his education in the same college. Tayyab is a student of BPEd and he is in the second semester. BPEd is a two-year course after HSC. Samad could not attend the classes since his admission, Tayyab was in Koradi till the Covid-19 pandemic surfaced in March. He then returned to Jammu,” said Samad’s father Mohammad Farooq on Wednesday.

The 54-year-old Farooq is a Physical Education Master at the District Youth Services and Sports Office, Gandhi Nagar in Jammu district.

Farooq, who is based in Jammu, revealed that he took his sons’ admissions in Koradi College because of his friends there. “I know Ali Sir and Thakre Sir in Koradi College. They are very supportive. I wanted my sons to complete the degrees. Both are excellent cricketers but you need to have education degrees to support employment. When we took admission early last year, we never thought that Samad would play in the cash-rich IPL this season. Hopefully one day, he will play for India,” said Farooq, who was himself a very good cricketer during his heydays.

“I have a lot of Vidarbha connections in my life. I like the region particularly Nagpur very much. People are very friendly in Nagpur. I did my CPEd in 1991 from Hanuman Vyayam Prasarak Mandal (HVPM), Amravati when I was around 24 years old. Then I did BPEd from one of the physical education colleges in Yavatmal in 2008-09 while I was already doing a government service. Whenever I get a chance I will bring Samad to Nagpur and visit his Koradi College,” said Farooq.

The former medium-pacer was instrumental in guiding HVPM team to triumph in the Inter-College Cricket tournament at Amravati in 1991. “I played a lot of matches for HVPM and Youth Cricket Association in local club cricket while doing CPEd,” recalled Farooq.

Regarding Samad’s IPL debut on Tuesday, Farooq said, “we were very excited and turned the TV on at 6 pm yesterday. We were not sure whether Samad would play or not. When we saw his name in the SRH Eleven, we were delighted. In limited opportunity, he performed brilliantly while batting and also did well in fielding. Samad was pleased with his debut and determined to continue his good show in the rest of the IPL season. My dream is to see Samad play for India in the future,” said Farooq.

Samad was bought by the SRH in the players’ auction on December 20 last year for a price of Rs 20 lakh.

Mentored by former Indian star Irfan Pathan, the J&K player-cum-mentor, Samad became the fourth player from J&K to break into the IPL after Parvez Rasool, Mansoor Dar and Rasikh Salam.

A big-hitting batsman, who can also bowl leg-spin, Samad was one of the emerging stars of the 2019-20 domestic season. Nobody struck more sixes than his 36 for J&K in the Ranji Trophy. He hammered 592 in 17 innings at a strike rate of more than hundred. In the Vijay Hazare Trophy match, he crashed four sixes off veteran leggie Piyush Chawla in Jaipur. He displayed his big-hitting prowess in the Syed Mushtaq Ali T20 Trophy too to force the SRH selectors take notice of his extraordinary skills.



from Nagpur Sports – The Live Nagpur https://ift.tt/3jgUhDf
via

विद्युत सहायक, उपकेंद्र सहायक, शाखा अभियंत्यांचे नियुक्ती आदेश 14 ऑक्टोबरपर्यंत न निघाल्यास 15 पासून आंदोलन : बावनकुळे

Nagpur Today : Nagpur News

नागपूर: महावितरणमध्ये पाच हजार विद्युत सहायक, दोन हजार उपकेंद्र सहायक व 400 शाखा अभियंता अभियंत्यांच्या नियुक्तीचे आदेश येत्या 14 ऑक्टोबरपर्यंत महावितरण प्रशासनाने काढावे. अन्यथा 15 ऑक्टोबरला नागपूर प्रादेशिक कार्यालयासमोर आंदोलन करण्यात येईल, असा इशारा भाजपाचे प्रदेश महासचिव व माजी ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बानकुळे यांनी दिला आहे.

तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या शासन काळात आयटीआय अर्हता धारक व आयटीआय अप्रेंटिशिप धारक बेरोजगारांना रोजगार उपलब्ध होण्याच्या उद्देशाने महावितरण कंपनीअंतर्गत अनुक्रमे 5 हजार विद्युत सहायक, 2 हजार उपकेंद्र सहायक तसेच 400 शाखा अभियंता यांना नियुक्तीचा निर्णय घेण्यात आला होता. त्यानुसार अर्ज करणे, आवश्यक त्या पदाची परीक्षा घेणे या सर्व प्रक्रिया पूर्ण करण्यात आलेल्या आहेत. फक्त संबंधित अर्जदारांची कागदपत्रे पडताळणी करून नियुक्ती करणे शिल्लक आहे. असे असताना या अर्जदारांना अजूनपर्यंत महावितरणने नियुक्ती दिली नाही.

विद्युत सहायक, उपकेंद्र सहायक तसेच शाखा अभियंता यांच्या नियुक्तीचे आदेश 14 ऑक्टोबरपर्यंत काढण्यात आले नाही तर 15 ऑक्टोबर रोजी महावितरणच्या नागपूर प्रादेशिक कार्यालयासमोर आंदोलन करण्यात येईल, असे बावनकुळे यांनी महावितरणच्या व्यवस्थापकीय संचालकांना पाठविण्यात आलेल्या पत्रात म्हटले आहे.

विद्युत सहायक, उपकेंद्र सहायक, शाखा अभियंत्यांचे नियुक्ती आदेश 14 ऑक्टोबरपर्यंत न निघाल्यास 15 पासून आंदोलन : बावनकुळे



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3n4frH9
via

रामकाज को सही करार दिया कोर्ट ने, ऐतिहासिक निर्णय : आ.कृष्णा खोपडे

Nagpur Today : Nagpur News

नागपूर : बाबरी विध्वंस के 28 साल के बाद न्यायालय ने आखिरकार रामकाज को सही करार देते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया I देर से ही सही, लेकीन बिलकुल सटीक फैसला सुनाया गया I आडवाणी, उमा भारती, कल्याणसिंह, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार, नृत्य गोपालदास महाराज सहित अयोध्या के 32 योद्धाओ को कोर्ट ने आज निर्दोष करार दिया I एक ऐसा देश जहा बहुसंख्याक हिंदू है, ऐसे में हिंदूओ की आस्था और श्रद्धा के अनुरूप कार्य करना कोई गुनाह नही I यह बात इस फैसले से साबित हुई है I आदरणीय आडवाणीजी के रथयात्रा का सफल अंजाम तो राम मंदिर के भूमिपूजन के साथ ही पुरा हो गया था I लेकीन कोर्ट के फैसले से उनकी रथयात्रा एक सही कदम था ऐसा प्रतीत होता है I

बाबरी विध्वंस के बाद अशोकजी सिंघल जैसे अयोध्या के जो योद्धा काल के गाल में समा गये, उनकी आत्मा भी कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से प्रसन्न होगी I उसी प्रकार जो 32 योद्धा जिन्हे आज निर्दोष करार दिया गया, उन्हे भी रामकाज के सफल होने की ख़ुशी महसूस हो रही होगी I कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते है I

यह फैसला सुनाने के तुरंत बाद सेवानिवृत्त हुए न्यायाधीश एस.के.यादव को भी इस ऐतिहासिक फैसले पर गर्व तथा सुकून महसूस हो रहा होगा I पूर्व नागपूर भा.ज.पा. ने इस अवसर पर सतरंजीपुरा चौक पर जश्न मनाया I

रामकाज को सही करार दिया कोर्ट ने, ऐतिहासिक निर्णय : आ.कृष्णा खोपडे



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/34i03P4
via

पुलिस कांस्टेबलों की पदोन्नति के रास्ते में महानिदेशक कार्यालय की बाधा

Nagpur Today : Nagpur News

वर्ष 2013 में पुलिस कांस्टेबलों ने परीक्षा पास होने के बाद भी पुलिस के उप-निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के रास्ते में महानिदेशक कार्यालय ही सबसे बड़ी बाधा है और रिटायर्ड के कगार पर मौजूद पुलिस के सिपाहियों में भारी असंतोष है। गृह मंत्री अनिल देशमुख के हस्ताक्षर के बाद मुंबई की सूची तैयार होने के बाद भी पुलिस महानिदेशक के कार्यालय ने पदोन्नति देने से परहेज किया।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे के दो बार पत्राचार के बावजूद डीजीपी कार्यालय के कामकाज पर सवाल उठाए गए हैं। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने वर्ष 2019 और 2020 में पुलिस परीक्षा में उप-निरीक्षक उत्तीर्ण करने वालों को पदोन्नति देने के लिए जानकारी मांगी थी। महाराष्ट्र में पास हुए मुंबई के 318 पुलिस कांस्टेबलों की कैडर सहित पूरी जानकारी पिछले छह महीने से पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा लंबित रखी गई है। गृह विभाग ने पहले इस जानकारी प्राप्त करने के लिए अनुमति मांगी थी, विशेषकर इसमें विधि विभाग और राजस्व विभाग की अनुमती मांगी थी।

सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में एक सरकारी परिपत्र दिनांक 29/12/2017 जारी किया है जिसमें पिछड़े वर्ग के पुलिस कांस्टेबल ने वर्ष 2004 के बाद पदोन्नति को स्वीकार किया था। उनके नाम को छोड़कर, मुंबई पुलिस आयुक्तालय में 318 पुलिस कांस्टेबल से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन डीजीपी कार्यालय ने फिर से गृह विभाग को लिखा कि वरिष्ठता के अनुसार पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों / कांस्टेबलों को कैसे प्रमोशन दिया जाए। दिनांक 28/09/2020 को राज्य के गृह मंत्री, अनिल देशमुख ने वर्ष 2013 में  परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कांस्टेबलों की पदोन्नति को मंजूरी दी। 

गृह मंत्री की मंजूरी के बाद भी दिनांक 29/09/2020 को विशेष पुलिस महानिरीक्षक स्थापना शाखा राजेश प्रधान ने एक आदेश जारी किया है, जो पुलिस कांस्टेबलों को पदोन्नत करने के लिए 06/10/2020 से पहले कैडर की जानकारी का अनुरोध कर रहे हैं, जिन्होंने आरक्षण का लाभ उठाकर पुलिस उप-निरीक्षक के पद पर पहुंच गए हैं। इससे 318 पुलिस कांस्टेबलों की पदोन्नति बाधित हुई है। वास्तव में, 318 पुलिस कांस्टेबलों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बावजूद, उनके प्रमोशन पर रोक लगाई गई इसमें से कुछ सेवानिवृत्ति के कगार पर थे, लेकिन उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई।

पुलिस महानिदेशक के कार्यालय के नए पत्र के बाद, सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ दिनांक 29/12/2017 के परिपत्र का उल्लंघन किया गया है। कई पुलिस कांस्टेबल डीजीपी कार्यालय की शैली से तंग आ चुके हैं। जैसा कि कोई पुलिस कांस्टेबल नहीं है, पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में जानबूझकर समय-समय पर नीतियों का हेरफेर किया और अपनाया जा रहा है।

पुलिस कांस्टेबलों की पदोन्नति के रास्ते में महानिदेशक कार्यालय की बाधा



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2SehCtD
via

लाफ्टर योगा थेरेपी से इम्युनियटी बढती है ,हो सकता है कोरोना से बचाव–डॉ मदन कटारिया

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर, पूरे देश मे कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देख स्थिति विकराल होते जा रही है।।दिन प्रतिदिन कोरोना बढ़ने से मृत्यु दर बढ़ रही है।।ऐसी स्थिति में पूरे विश्व के सिंधी समाज के संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम ने मंगलवार को जेंटलमेन शो में अतिथि बतौर पूरे विश्व में लाफ्टर योगा के संस्थापक डॉ मदन कटारिया और उनकी धर्मपत्नी माधुरी कटारिया उपस्तिथ थे। विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि इस शो का बेहद रोचक और प्रभावशाली तरीके से संचालन विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ राजू मनवानी करते है।

अतिथियों का परिचय राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ भारती छाबरिया द्वारा किया जाता है।।।डॉ मदन कटारिया ने कहा कि वर्तमान में जो कोरोना महामारी से पूरे विश्व मे करोड़ो लोग प्रभावित हुए है।।इसका इलाज और वैक्सीन अभी तक नही निकली है।इम्युनिटी बढ़ाने और कोरोना से बचाव हेतु अनेक प्रकार की थेरेपी का उपयोग किया जा रहा है।।पर सबेरे उठ कर मात्र 10 मिनट हास्य योग थेरेपी करने से दिमाग और फेंफड़ों में फ्रेश ऑक्सीजन मिलने से इम्युनियटी बढ़ती है। और ताजगी के साथ मानसिक तनाव और अनेको बीमारियां ठीक होती है।।नियमित 10 से 15 मिनेट हास्य योगा थेरेपी से कोरोना महामारी से बचाव हो सकता है।।।डॉ कटारिया ने बताया कि जसलोक में वे एलोपैथी डॉक्टर होने के बाद उन्हें संतोष नही था।क्यो की एलोपेथी दवाई के साइड इफ़ेक्ट से बाद में नुकसान ज्यादा होते है।तब उन्होंने पाया कि हास्य थेरेपी से बिना दवाई बीमारियां ठीक हो सकती है तब 1995 में 5 लोगो ने मिलकर मुम्बई में एक पार्क में मिलकर पहिला लाफ्टर क्लब शुरू किया आज पूरे विश्व मे 108 देशों में 36000 सेंटर शुरू हो चुके और इन सेंटरों में निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है।।आज अनेको देशों ने इस पर रिसर्च कर मान्यता दे दी है।

डॉ कटारिया और माधुरी कटारिया ने अनेक हास्य योगा थेरेपी कर पूरे विश्व के 97 देशों सहित भारत के लाखों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ कटारिया ने बताया कोरोना के कारण उनके पूरे विश्व के शो जूम से हो रहे है पूरी तरह निःशुल्क उन्होंने सभी को जुड़ने का आग्रह किया जिसकी लिंक वे भेजेंगे।। डॉ राजू मनवानी ने डॉ कटारिया से पूछा कि द्रोपदी की हसने से महाभारत का युद्ध हुआ।उसके उत्तर में डॉ कटारिया ने कहा किसी की खिल्ली करना कटाक्ष या अपमान कर हँसना बिल्कुल गलत है जिसके दुष्परिणाम होते है।

प्रताप मोटवानी ने डॉ कटारिया को बताया 20 वर्ष पूर्व आपके द्वारा नागपुर में ईस्टर्न स्पोर्ट्स क्लब में पहिला लाफ्टर क्लब शुरू किया।।और आपका और भाभीजी का सिंधी समाज की तरफ से स्वागत भी किया।।आपके और किशोर ठुठेजा के साथ सेंट्रल जेल में कैदियों के साथ लाफ्टर थेरेपी एक यादगार अनुभव रहा।। मोटवानी ने बताया कि शो में दूसरे अतिथि मुम्बई के प्रख्यात एडवोकेट के के रामानी ने भी कानून से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी अंत में उन्होंने भी हास्य पर एक कविता पढ़ सभी का दिल जीत लिया दादा गोपाल सजनानी ने भी डॉ कटारिया दंपति का अभिनंदन कर कहा उन्हें लाफ्टर योगा थेरेपी से कैंसर जैसी बीमारी से मुक्ति मिली और दूसरा जीवन दान मिला।उन्होंने भी मुम्बई में अनेक लाफ्टर सेंटर शुरू किए।

सुहिना सिंधी के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी ने भी अधिवक्ता के के रामानी और कटारिया दंपति का बेहतरीन जानकारियों के लिए आभार माना।डॉ भारती छाबरिया ने भी दोनों अतिथियों का स्वागत कर सफल शो हेतु हर्ष प्रकट किया।।।पूरे शो में प्रदीप जोधानी उल्हासनगर की पूरी टीम ने शो को बेहद ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर लाखो दर्शकों को हर्षित किया।।।

लाफ्टर योगा थेरेपी से इम्युनियटी बढती है ,हो सकता है कोरोना से बचाव–डॉ मदन कटारिया



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/33fvwSH
via

4 अक्टूबर को ही होगी UPSC की परीक्षा, सिविल सेवा परीक्षा को टालने वाली याचिका SC में खारिज

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Services Exam ) अपने तय शेड्यूल के अनुसार 4 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएगी. सिविल सेवा परीक्षा को टालने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया है. यूपीएससी (UPSC) ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर विरोध जताया. UPSC ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा को COVID-19 के कारण टाला नहीं जा सकता है. यूपीएससी ने यह भी बताया की परीक्षा के लिए तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं.

बता दें कि पिछली सुनवाई में उच्चतम न्यायालय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से कहा था कि कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि और देश के कई हिस्सों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर चार अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के बारे में उसे अवगत कराया जाये. यूपीएससी ने बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था और आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सेवा परीक्षा को तय शेड्यूल के मुताबिक 4 अक्टूबर को आयोजित कराने का फैसला सुना दिया है.

क्या था पूरा मामला ?
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के आयोजन के खिलाफ UPSC के 20 उम्मीदवारों द्वारा याचिका दायर की गई थी. उन्होंने कहा था कि यह 7 घंटे लंबी ऑफ़लाइन परीक्षा है, जो लगभग छह लाख उम्मीदवारों द्वारा दी जाएगी. ये भारत के 72 शहरों में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.याचिकाकर्ताओं का कहना था कि इससे कोविड -19 वायरस के आगे प्रसार का एक बड़ा स्रोत होने की संभावना है. इसलिए यह प्रस्तुत किया गया कि UPSC परीक्षा के लिए संशोधित कैलेंडर संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत पूरी तरह से मनमाना और स्वास्थ्य व जीने के अधिकार का उल्लंघन करने वाला है. इसी के साथ याचिकाकर्ताओं ने प्रस्तुत किया था कि बीमारी या मृत्यु के जोखिम के डर से, वे परीक्षा देने में सक्षम नहीं हो सकते हैं.

4 अक्टूबर को ही होगी UPSC की परीक्षा, सिविल सेवा परीक्षा को टालने वाली याचिका SC में खारिज



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3jlhlks
via

देश में 62 लाख के पार हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में इतने मरीज हुए ठीक

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– देश में कोरोना के मामले 62 लाख के पार हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 80,472 नए मामले सामने आए हैं.

इसके अलावा बीते 24 घंटों में 86,428 मरीज ठीक भी हुए है.

साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस से 1179 मरीजों की मौत भी हुई है. देश में अब अब एक्टिव केसों की संख्या 9 लाख 40 हजार के पार पहुंची है.

देश में 62 लाख के पार हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में इतने मरीज हुए ठीक



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2ELtIHz
via

CBI court acquits all accused in Babri masjid case

Nagpur Today : Nagpur News

All 32 accused in Babri Masjid demolition case acquitted by Special CBI Court in Lucknow, Uttar Pradesh. Accused Sadhvi Ritambhara, Sakshi Maharaj, Vinay Katiyar and Champat Rai Bansal are in court.

Three key accused BJP leaders have skipped court, and are attending hearing through video-conferencing. While Uma Bharti has tested positive for coronavirus, LK Adavni and Murli Manohar Joshi have excused themselves on grounds of health and age.

Judge SK Yadav observed that evidences against the accused are not strong enough and the Babri Mosque demolition incident was not pre-planned.

The leaders present there were trying to stop the mob and not incite them, the court observes. It was anti-social elements who climbed over dome and the accused tried to stop them. The authenticity of the audio and video proofs cannot be proven, the court observes.

CBI court acquits all accused in Babri masjid case



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3cQgkP2
via

बाबरी ध्वंस में आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह ,उमा भारती सहित सभी 32 आरोपी बरी

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अदालत का फैसला आ गया है. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया. अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बीजेपी के सीनियर नेता विनय कटियार समेत कुल 32 आरोपियों को बरी कर दिया है.

बाबरी ध्वंस में आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह ,उमा भारती सहित सभी 32 आरोपी बरी



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3kVXmcz
via

आमदार आशिष जयस्वाल यांची अप्पर कामगार आयुक्त कार्यालयात धडक

Nagpur Today : Nagpur News

– इमारत बांधकाम कामगार नोंदणीतील गैरप्रकारावर संताप ख-या गरजु लाभार्थ्यांना लाभ मिळवून देण्यासाठी धडक मोहिम राबविणार

रामटेक – इमारत बांधकाम कामगारांची नोंदणी व नुतनीकरण करताना लाभार्थ्यांना होत असलेला त्रास, दलालांची कामे प्राधान्याने व गरजु लाभार्थ्यांना हेलपाट्या मारायला लावले जात असल्याची तक्रार प्राप्त होताच सर्व तक्रारकत्र्यांना व त्रासलेल्या बांधकाम मजूरांना घेवून अप्पर कामगार आयुक्त कार्यालयात धडक दिली व अनेक अनियमितता व गैरप्रकार उघडकीस आणले. अधिका-यांचे खोटे शिक्के व सहया मारून बोगस लाभार्थ्यांची नोंदणी व नुतनीकरण झाल्याचे उघडकीस आले व काही अधिका-यांनी गरजु बांधकाम मजूरांना परत केले.

त्यांचा योग्य तो क्लास घेवून हे अजिबात चालणार नाही, अशी ताकीद दिली. सहा. कामगार आयुक्त श्री. राजदीप धुर्वे यांना या प्रकरणात पोलीसात गुन्हा दाखल करण्याचे निर्देश दिले. तसेच वेगवेगळया बांधकाम मजूरांना व सर्व क्षेत्रातील असंघटित कामगार यांना शासकीय योजनेचा लाभ मिळवून देण्याबाबत धडक मोहिम राबविण्याकरिता नियोजन केले.

लाॅकडाउनच्या कालखंडात असंख्य लाभार्थ्यांना 5,000/- चे अर्थसहाय्य नुतनीकरण न झाल्याने मिळाले नाही. त्यांचे तात्काळ नुतनीकरण करून त्यांना लाभ देण्याबाबत तसेच या विभागातील अनेक शासकीय योजनांचा लाभ जास्तीत जास्त लोकांना कसा देता येईल, याबाबत तात्काळ कार्यवाही करण्याचे सूचना दिले.

भविष्यात घरेलु कामगार, माथाळी कामगार, सुरक्षा रक्षक व इतर मजूर वर्गांच्या हितासाठी कोणत्या योजना राबविता येईल, याबाबत चर्चा करून नियोजन करण्यात आले. सर्व प्रलंबित अर्जांवर तात्काळ मंजूरी दयावी व यासाठी स्वतंत्र कार्यालय लवकरात लवकर सुरू करण्याबाबत मुंबई येथील वरिश्ठ अधिकारी श्री. श्रीरंगम यांच्याशी चर्चा करण्यात आली.

आमदार आशिष जयस्वाल यांची अप्पर कामगार आयुक्त कार्यालयात धडक



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2HDeFR7
via

डोनाल्ड ट्रंप बोले- कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपा रहे हैं भारत, रूस और चीन

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच मंगलवार देर शाम पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट (US Elections First 2020 presidential debate) हुई. इसी बहस के दौरान कोरोना महामारी (Coronavirus) के मुद्दे पर बोलते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत, रूस और चीन कोरोना वायरस से हुई मौतों के आंकड़े छिपा रहे हैं. बाइडेन के एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि दुनिया में कोई नहीं जानता कि इन देशों में कितनी मौतें हुई हैं, यहां डेटा स्पष्ट नहीं है.

दरअसल बाइडेन ने बहस के दौरान आरोप लगाया था कि ट्रंप की गलतियों के चलते अमेरिका में लाखों लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि हमारी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क, पीपीई किट और दवाएं लेकर आई. हम कोरोना वैक्सीन बनाने से बस कुछ ही सप्ताह दूर हैं. मैंने कंपनियों से बात की है और मैं कह सकता हूं कि हम जल्द ही वैक्सीन बना लेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अपेक्षाकृत मौतें कम हुई हैं जबकि भारत, रूस और चीन में महामारी से हुई मौतों का सही आंकड़ा अभी तक नहीं पता चल पाया है.

मास्क पहनने के लिए बाइडेन का मज़ाक बनाया
बहस के दौरान ट्रंप ने कहा कि चुनावी सभाओं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में बाइडेन 200 फ़ीट की दूरी पर रहते हैं तो भी बड़ा सा मास्क पहनकर आ जाते हैं. इस पर ट्रंप के मास्क न पहनने और बड़ी-बड़ी रैलियां करने से सम्बंधित सवाल भी सामने आया. मॉडरेटर वॉलेस ने पूछा- प्रेसिडेंट आप मास्क क्यों नहीं लगाते. जबकि आपके हेल्थ अफसर भी यही सलाह देते हैं. इस पर ट्रंप ने कहा- ऐसा नहीं है कि मैं मास्क नहीं लगाता. जब जरूरत होती है तो जरूर लगाता हूं. ट्रंप ने कहा कि अगर जो बाइडेन उनकी जगह पर होते तो अमेरिका में कहीं ज़्यादा मौतें होतीं. जवाब में बाइडेन में कहा कि महामारी से लड़ने के लिए ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है. बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 लाख से ज़्यादा मामले हैं और बीमारी से अब तक लगभग दो लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

लोग आपको क्यों वोट दें?
इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ”हमारी सरकार सबसे बेहतर प्रशासनिक सरकार. कोरोना आने से पहले हम विकास के रास्ते पर थे जिसे धक्का लगा है.” उन्होंने कहा, ”अपने कार्यकाल के ख़त्म होने से पहले हमने अधिक जजों की नियुक्ति की है. जब मुझे सरकार बनाने का मौक़ा मिला था 128 जजों की जगहें खाली थीं. पिछली सरकार कमज़ोर थी जबकि हमारी सरकार मज़बूत है.” बाइडेन ने कहा कि ट्रंप के शासन में अमेरिका ज़्यादा असुरक्षित और ग़रीब हो जाएगा.

उन्होंने कहा, “ट्रंप के शासन में अमीर अधिक अमीर होते जाएंगे, जबकि ग़रीब और ग़रीब होते जाएंगे.” जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ”मुझे साफ़ पानी और साफ़ हवा चाहिए. हम इस सिलसिले में बेहतरीन काम कर रहे हैं और हमने कारोबार को नुक़सान भी नहीं पहुँचाया है. जहाँ तक जंगलों में हर साल लगने वाली आग की बात है तो हमें बेहतर फ़ॉरेस्ट मैनेजमेंट की ज़रूरत है.”

डोनाल्ड ट्रंप बोले- कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपा रहे हैं भारत, रूस और चीन



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3kXcjLp
via

Judge dictates 2,000 page order on Babri verdict

Nagpur Today : Nagpur News

CBI judge Surendra Kumar Yadav has begun reading the 2,000-page order in 1992 Babri Masjid demolition case with accused Sadhvi Ritambhara, Sakshi Maharaj, Vinay Katiyar and Champat Rai Bansal in court.

Three key accused BJP leaders have skipped hearing, and are likely to attend it through video-conferencing. While Uma Bharti has tested positive for coronavirus, LK Adavni and Murli Manohar Joshi have excused themselves on grounds of health and age.

If convicted, saffron veterans Advani, Joshi, Bharti, Katiyar, Ritambhara, Mahant Nritya Gopal Das, Bansal, Ram Vilas Vedanti, Dharmadas and Dr Satish Pradhan would face maximum imprisonment up to five years.

A high alert has been sounded in Uttar Pradesh.

Judge dictates 2,000 page order on Babri verdict



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/36klmSy
via

हाथरस कांड: PM नरेंद्र मोदी ने की CM योगी से बात, कहा- दोषियों को मिले कठोरतम सजा

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाथरस कांड (Hathras Case) का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से बुधवार को फोन पर बातकर पूरे घटनाक्रम की जानकरी ली. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले कठोरतम कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो दूसरों के लिए नजीर बने. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री से हाथरस कांड को लेकर वार्ता हुई है. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था, जिसमें मामले की जांच एसआईटी से कराने और प्रकरण के मुक़दमे को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि एसआईटी सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और त्वरित न्याय के लिए मुक़दमे को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.

सीएम योगी ने गृह सचिव भगवन स्वरुप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की है. इसमें डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम सदस्य होंगी. मुख्यमंत्री ने एसआईटी को घटना के तह तक जाने और तय समय में अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. बता दें इस मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है.

पीड़िता के शव का जबरन अंतिम संस्कार कराने का आरोप

चंदपा क्षेत्र के बुलगाड़ी में कथित गैंगरेप की शिकार पीड़िता की मौत के बाद अब उनके अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन आरोपों के घेरे में है. आरोप है कि पुलिस ने शव परिजनों को नहीं सौंपा और अंतिम संस्कार कराने का दबाव डालने लगे. जबकि परिजन कुछ वक्त के लिए पीड़िता के शव को घर में रखकर आखिरी बार उसका चेहरा देखना चाहते थे. साथ ही उन्होंने रात में अंतिम संस्कार न करने की भी बात कही. लेकिन पुलिस व जिला प्रशासन ने फ़ोर्स के बल पर आधी रात के बाद बिना रीति रिवाज के मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया. कांग्रेस से लेकर तमाम विपक्षी दल परिवार से अंतिम संस्कार के हक़ छीने जाने को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिस वाला परिजनों व ग्रामीणों को समझाता दिख रहा है. इस वीडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है कि रीति रिवाज समय के साथ बदलते रहते हैं. यह असाधारण परिस्थिति है. कहां लिखा है कि रात में अंतिम संस्कार नहीं होता. इस बात को मानिए कि कुछ गलती आप लोगो से भी हुई है.

हाथरस कांड: PM नरेंद्र मोदी ने की CM योगी से बात, कहा- दोषियों को मिले कठोरतम सजा



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3n6HCFg
via

Tuesday, 29 September 2020

No garba this Navratri in Nagpur as mandals to follow pandemic norms

Nagpur Today : Nagpur News

Nagpur: With three weeks to go for Navratri, the city based prominent mandals have cancelled Garba, Dandiya and other cultural programmes followed by the guidelines issued by the Maharashtra Government in the view of novel Corona Virus (Covid-19) pandemic.

Speaking with Nagpur Today, Pradeep Maitra, Bengali Association-Dinanath School,Dhantoli said, “Safety is paramount considering this severe time. We are ready to follow guidelines and hence we’ve called off all the programmes which could attract mass gatherings. Instead, we are set to follow social distancing norms during Bhajan, Aarti and Kirtan events and adhering Maharashtra Government orders, in a bid to contain the Covid-19 outrage.”

Ahead of Navratri, Durga Puja and Dusshera, the State Home Department said festivals need to be celebrated in a simple manner. Instead of hosting cultural events that could draw crowds, the Maharashtra Government has advised mandals to host health-related events or camps.

The highest of the idol has been reduced to 4 feet for mandals and 2 feet for home worship. No procession should be held for either sthapana or visarjan of the idol. In containment zones, visarjan May not be allowed, the circular stated.

No garba this Navratri in Nagpur as mandals to follow pandemic norms



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/348SSZj
via

Nagpur University’s Online Exams Postponed Due To Staff Stir

Nagpur Today : Nagpur News

The final year online exams of Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University were postponed on Tuesday due to the strike by non-teaching staff in 13 universities in the state, RTMNU Director of Board of Examination (BoE) Prafulla Sabale said.

Nagpur: The final year online exams of Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University were postponed on Tuesday due to the strike by non-teaching staff in 13 universities in the state, RTMNU Director of Board of Examination (BoE) Prafulla Sabale said.

The exams were supposed to begin on October 1 and some 78,000 students were scheduled to appear for it, he told news agency.

He said RTNMU Vice Chancellor Subhash Chaudhari and VCs of other universities participated in a meet on the issue chaired by minister Uday Samant. Non-teaching staff have been on strike since September 24.

Nagpur University’s Online Exams Postponed Due To Staff Stir



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3jh1e7B
via

Baghdadiya Colony: NMC stops razing illegal bldgs after protests, HC stay

Nagpur Today : Nagpur News

Nagpur: Tension gripped Baghdadiya Colony near Baba Farid Nagar on Tuesday morning after Nagpur Municipal Corporation’s anti-encroachment department reached to demolish 134 illegal pucca houses. The construction did not have permission from civic body or Nagpur Improvement Trust. The drive, planned on directives of Nagpur bench of Bombay high court, was stopped after the same court issued a stay.

“A dharna by residents, led by West Nagpur MLA Vikas Thakre, and a subsequent high court stay order procured by a couple of residents forced NMC to put the action on hold,” NMC enforcement inspector Sanjay Kamble told media. “Now, we will initiate action after reviewing the court stay order,” he added. The anti-encroachment department demolished around 15 temporary structures in the locality, he said.

While hearing four petitions of residents, the Nagpur bench of Bombay HC on Tuesday granted a stay to demolition of their properties by the NMC. While issuing notices to the government and other respondents, the court had kept the issue for final disposal after eight weeks. “There shall be stay to the demolition of the properties in question,” the HC said.

According to sources the matter of illegal constructions of such a large number of pucca houses came to fore after the then municipal commissioner Tukaram Mundhe received a tip off. He was told about a completely illegal three-storey bungalow of alleged mastermind in honeytrap audio clip case Sahil Sayyed in Baghdadiya Colony near Baba Farid Nagar.

Following Mundhe’s directives the department had demolished Sayyed’s illegal bungalow constructed by encroaching on two 500 sq m plots. Sayyed tried to prevent NMC action and approached the high court, where he had cited the many other illegal properties in the localities in his neighbourhood.

It later surfaced that almost 134 constructions on the 288-plot layout spread across 16 acres belonging to Sataranjipura Badi Masjid Sanstha were unauthorized, with no permission obtained either from NMC or NIT. Later, the high court directed NMC to demolish all illegal properties within eight weeks.

Sources said several complaints had been filed with Mangalwari zone about illegal constructions in the locality. The zone officials stayed mum for almost 48 days after the HC order to demolish all illegal constructions. With just eight days left to implement the order, the enforcement team of Mangalwari zone led by assistant municipal commissioner Harish Raut went to demolish the structures on Tuesday. In the past too, despite having all information, the zone had done nothing, sources alleged.

Baghdadiya Colony: NMC stops razing illegal bldgs after protests, HC stay



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/34bzVVH
via

Cops cremate Hathras rape victim at 2:30 am

Nagpur Today : Nagpur News

Hathras: According to NDTV report , : The 20-year-old woman, who died on Tuesday in Delhi two weeks after she was gang-raped and tortured in Uttar Pradesh’s Hathras, was cremated by policemen last night, allegedly as her family and relatives were locked up in their homes.

A disturbing sequence of events captured in overnight visuals shows the family arguing with cops, female relatives throwing themselves on the hood of the ambulance carrying the body and a mother weeping helplessly as cops insist on taking her daughter straight to cremation, without allowing a last look.

The woman died in Delhi’s Safdarjung Hospital yesterday morning.

She had suffered multiple fractures, paralysis and a gash in her tongue in the horrific assault that drew parallels to the 2012 Nirbhaya gang-rape. But long after her death, her family had to endure a night of unending horror.

As protesters outside the Delhi hospital chanted “hang the rapists”, the woman’s brothers complained that her body had been whisked away by the UP police without their knowledge.

Her father and brothers sat on protest but they were taken away by the cops in a black Scorpio with UP plates.

The woman’s body was taken to her village in Hathras, about 200 km from Delhi, after midnight. As her family and villagers suspected the UP police wanted to complete the last rites right then, in the middle of the night, they insisted that this was “against their tradition”; the woman’s father pleaded with the police to be allowed to take her home and cremate her in the morning.

Cops cremate Hathras rape victim at 2:30 am



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/34akTQ3
via

इस्कॉन के वर्ल्ड होलीनेम फेस्टिवल का उत्साह के साथ समापन

Nagpur Today : Nagpur News

अतंर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के हरिनाम संकीर्तन मिनिस्ट्री के मिनिस्टर श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के सानिध्य में पूरे विश्व के इस्कॉन मंदिरों द्वारा वर्ल्ड होलिनेम फेस्टिवल बड़े धूम धाम से मनाया गया। पूरे सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में प्रति दिन सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक वरिष्ठ संतों द्वारा श्रीमद्भागवत पर प्रवचन हुये। सायंकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक जपा रिट्रीट, कीर्तन मेला, एवं हरिनाम की महिमा पर अनेक कार्यक्रम हुये। कार्यक्रम का संचालन लन्दन निवासी एच. जी. जगन्नाथ किर्तानानंददास ने किया।

इस्कॉन हरिनाम संकीर्तन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन जपाथोन (विश्व जपमहायज्ञ) हुआ। इसमे विश्व के सभी इस्कॉन मन्दिरों के भक्तों ने 24 घंटे हरे कृष्ण महामंत्र का जप किया। इसके अलावा पूरे विश्व के कई भागों से जो लोग इस्कॉन से जुड़े हुये नही है ऐसे एक लाख इक्कतीस हजार इकतीस लोगों ने अनूठे तरीके से इस जप महायज्ञ में आहुति दी। इन लोगो ने अपना नाम, शहर का नाम, राज्य का नाम एवं अपने देश का नाम बोलते हुये “मैं यह हरे कृष्ण महामंत्र प्रेम एवं विश्व शांति के लिये समर्पित कर रहा/रही हूं। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।” यह बोल कर अपना एक वीडियो तैयार किया तथा इस्कॉन के 700 से भी ज्यादा एम्बेस्डरों के मार्फत फॉर्चुनेट-पीपल डॉट कॉम नामक वेबसाइट पर अपलोड किया। ऊपर दी हुई संख्या तो कार्यक्रम के अंतिम दिन की है। उसके बाद भी वीडियो प्राप्त होना जारी है। भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता में कहा है सभी प्रकार के यज्ञों में जप यज्ञ मैं हूँ। इसलिए सभी लोग इस यज्ञ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा “ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट” यह कार्यक्रम इस्कॉन ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) के भक्तों द्वारा वहां के दोपहर 12 बजे कीर्तन के साथ प्रारंभ किया। उस समय उसी टाइम ज़ोन के दूसरे देशों के भक्तों द्वारा भी कीर्तन प्रारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक चला।उसके बाद ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया), टोकियो (जापान), पेनांग(मलेशिया), बैंकॉक (थाईलैंड), काठमांडू (नेपाल), मायापुर, वृन्दावन (भारत), दुबई(यू.ए.ई.), मॉस्को (रसिया), रिजेका (क्रोएशिया), लंदन (यू.के.), घाना (वेस्ट अफ्रीका), वैंकुवर (कनाडा), साओ पुलो (ब्राज़ील), अलाचुआ (यू.एस.), वाशिंगटन, डलास,डेनवर, सिलिकॉन वैली, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, होनोलुलु एवं अंत मे जब अमेरिकन माइनर आइलैंड में दोपहर के 12 बजे तब कार्यक्रम का अंतिम पड़ाव शुरू हुआ तथा दोपहर एक बजे ग्लोबल कनेक्ट कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रत्येक देश मे इस्कॉन के सुप्रसिद्ध कीर्तनकारों ने अगुआई की। इस 24 घंटे तक चले कार्यक्रम की खास बात यह थी कि पूरे कार्यक्रम दौरान सूर्यास्त नही हुआ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये इस्कॉन के सभी मंदिरों के अध्यक्ष, इस्कॉन संकीर्तन मिनिस्ट्री के सचिव एकलव्य दास, श्री चैतन्य महाप्रभु दास, परंपरा वाणी दास, दिनानुकम्पा देवी दासी, कृष्ण भक्त दास, पद्ममालि दास, माधवी गौरी देवि दासी, स्वरूपानंद दास, गोविंद चरण दास आदि अनेक भक्तों ने अथक प्रयास किया। नागपुर शहर के करीब 350 परिवारों ने इस पूरे कार्यक्रम में भाग लिया।

इस्कॉन के वर्ल्ड होलीनेम फेस्टिवल का उत्साह के साथ समापन



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3n3j53V
via

Maharashtra district on alert over spread of Congo fever

Nagpur Today : Nagpur News

The Palghar administration on Tuesday asked authorities to remain alert against a possible spread of the Congo fever in the Maharashtra district.

The Crimean Congo Hemorrhagic Fever (CCHF), commonly known as the Congo fever, spreads in humans through ticks.

The district administration said in the wake of the outbreak of COVID-19, this is a matter of concern for cattle-breeders, meat-sellers and animal husbandry officials, and it is necessary to take timely precautions as there is no specific and useful treatment for the CCHF.

Palghar animal husbandry department’s deputy commissioner Dr Prashant D Kamble in a circular said the CCHF has been found in some districts of Gujarat, and is likely to spread to border districts of Maharashtra.

Palghar is close to Gujarat’s Valsad district.

The department has instructed authorities to take all necessary precautions and implement preventive measures.

“This viral disease is transmitted from one animal to another by a specific type of tick…the disease is transmitted to humans through contact with the blood of infected animals and by eating the meat of infected animals,” the circular said.

“If the disease is not diagnosed and treated in time, 30 per cent of patients die,” it said.

The CCHF is a widespread disease caused by a tick-borne virus (Nairovirus) of the Bunyaviridae family. The virus causes severe viral haemorrhagic fever outbreaks, with a case fatality rate of 10 to 40 per cent, as per the World Health Organisation.

There is no vaccine available for either people or animals against the disease, it said.

Human-to-human transmission can occur resulting from close contact with the blood, secretions, organs or other bodily fluids of infected persons.

Hospital-acquired infections can also occur due to improper sterilisation of medical equipment, reuse of needles and contamination of medical supplies, according to the WHO.

Maharashtra district on alert over spread of Congo fever



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/33coKwQ
via